HEADLINES


More

पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने NIT-5 स्थित तत्कालेस्वर शिव मंदिर में पहुँच माता रानी के श्रीः चरणों में की ज्योति प्रचंड

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 13 April 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद ज़िले के nit 5 में स्थित प्राचीन तत्कालेस्वर शिव मंदिर में आज प्रथम नवरात्रि के अवसर पर कोरोना के नियमों का पालन करते हुए पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने विधि विधान से माता रानी की पूजा अर्चना करके माता रानी को चुनरी चढ़ाई  ओर् माँ के श्रीः चरणों में ज्योति प्रचंड  कर आशीर्वाद लिया और प्रदेश में कोरोना के हालात सुधरने और लोगों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की।

इस अवसर पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने गोयल का फू

ल माला पहनाकर और माता रानी की चुनरी प्रसाद के तौरपर भेंंट स्वरूप् आशीर्वाद के रूप में दी।

 गोयल ने सभी देश और प्रदेश वासियो को हिंदू नव वर्ष और नवरात्रो की शुभकामनाऐ दी और् क्षेत्रवासियों को करोना महामारी के दौरान सावधानी बरतने और माननीय प्रधानमंत्री श्रीः नरेंद्र मोदी के सकल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा 11 तारीख से 14 तारीख तक चलाए जा रहे वैक्सीनेशन में सभी को बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की ताकि हम इस महामारी को रोकने में कामयाब हो तथा साथ ही दूसरों को जागरूक करने की भी अपील की। गोयल ने कहा कि हम इस महामारी में काफी हद तक मास्क पहनकर और सामाजिक दूरी का पालन करके महामारी को रोकने में मदद कर सकते हैं, इसलिए सभी जागरूक रहे और सतर्क  रहे।

इस मौके पर हर्ष मल्होत्रा प्रधान मंदिर संस्था , श्री महेश बजाज, श्रीमती पूनम ग्रोवर, श्री संजय शर्मा, श्री सुनील महाजन, श्री पदम भड़ाना सहित अनेक भक्त लोग मौके पर मंदिर में मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply