//# Adsense Code Here #//
पंडित जवान लाल राजकीय महाविद्यालय मैं प्राचार्य श्री Dr. M K गुप्ता के निर्देशानुसार व NCC (Naval) के CTO Dr. विवेक आनंद की देख रेख मैं आज NCC (Naval) के विद्यार्थियों द्वारा भगत सिंह चौक पर सफाई अभियान चलाया गया और विशेष रूप से NCC की लोकल यूनिट के निर्देशानुसार स्वतंत्रता सेनानियों के स्टेचू क्लीनिंग अभियान के तहत भगत सिंह जी की मूर्ति की साफ-सफाई की गई। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय की NCC नेवल यूनिट ने एक लघु नाटिका के माध्यम से आम जन मानस को साफ सफाई के महत्व के विषय मे संदेश भी दिया। विद्यार्थियों के इस प्रयास की लोगो ने भी सराहना की
।
No comments :