HEADLINES


More

नेहरू काॅलेज फरीदाबाद तथा भारतीय कम्पनी सचिव दिल्ली के मध्य MOU पर हस्ताक्षर

Posted by : pramod goyal on : Friday 23 April 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

  पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद एवं भारतीय कम्पनी सचिव दि


ल्ली के MOU पर हस्ताक्षर किए गये। यह कार्यक्रम कम्पनी सचिव दिल्ली के फरीदाबाद चैपटर, सैक्टर-16 ए, फरीदाबाद में आयोजित किया गया। इस डव्न् पर महाविद्यालय के प्राचार्य, डाॅ0 महेन्द्र कुमार गुप्ता एवं सी.एस. श्री अरूण गोयल, अध्यक्ष फरीदाबाद चैपटर के द्वारा किए गये। इस समय सी.एस. श्री विमल कुमार गुप्ता अध्यक्ष छप्त्ब् व िप्ब्ैप् तथा डाॅ0 निधि गुप्ता फैक्लटी वाणिज्य पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद तथा दोनों तरफ से स्टाफ आॅनलाईन उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त श्रीमती सुमन अध्यक्ष सहायक निदेषक प्ब्ैप्ए श्री अरविन्द कुमार प्ब्ैप्ए फरीदाबाद तथा श्रीमती प्रीती कपूर अध्यक्ष वाणिज्य विभाग राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद से संस्थान में उपस्थित थे। डव्न् का मुख्य उद्देष्य दोनों संस्थानों के विद्यार्थियों को षिक्षा में सहयोग प्रदान करना है। यह डव्न् दोनों संस्थानों में अलग तरह का है।

महाविद्यालय के अनुरोध एवं फरीदाबाद चैपटर के अध्यक्ष सी0एस0 श्री अरूण गोयल अथक मेहनत एवं प्रयासों से सम्भव हो पाया है। इसमें दोनों संस्थान षैक्षणिक रूप में एक दूसरे का सहयोग करेगें। भविश्य में प्ब्ैप् की परीक्षा का आयोजन भी महाविद्यालय प्रांगण में किया जा सकता है। कम्पनी तथा महाविद्यालय दोनों मिलकर विद्यार्थियों के मनोबल को बढावा देने के लिए समय-समय पर सेमीनार, वर्कषाॅप, अन्य प्रकार की प्रतियोगताओं का आयोजन करेगें जिससे विद्यार्थियों में ब्वउचंदल ैमबतमजंतल के प्रति जागरूता उत्पन्न होगी और रोजगार के अवसर प्राप्त होगें। दोनें संस्थानों के विशय विषेशज्ञ विद्यार्थियों को जानकरी दे सकते है। महाविद्यालय में अध्य्यनरत लगभग 6500 विद्यार्थियों को पारम्पारिक विशयों एवं डिग्री के साथ पेषेवर कोर्सो के साथ रूझान बढेगा। जिससे विद्यार्थियों में ब्ै  करने में आसानी होगी और कम्पनी अधिनियमों के अधीन कम्पनी सचिव की आवष्यकता पूर्ती में महाविद्यालय के विद्यार्थियों का ध्यान/ज्ञान वृद्धित होगा। इस प्रकार के डव्न् की आवष्यकता छ।।ब् के मूल्यांकन में भी योगदान मिलेगा तथा महाविद्यालय की ग्रेडिंग पर भी इसका अच्छा प्रभाव पडेगा। अन्त में दोनों संस्थानों की तरफ से बधाई दी गई तथा भविश्य में एक दूसरे का सहयोग करने का आष्वासन दिया। 




No comments :

Leave a Reply