कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (KGP) एक्सप्रेस-वे पर सफर करना अब महंगा हो गया है। KGP एक्सप्रेस-वे पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की तरफ से टोल वसूली की नई सूची के हिसाब से बुधवार रात से ही वसूली शुरू हो गई है। अब पलवल से कुंडली जाने-आने के लिए कार चालक को 15 रुपए तो ट्रक चालक के 100 रुपए तक ज्यादा टोल देना होगा। हालांकि गाजियाबाद
की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को कुछ राहत मिलेगी, क्योंकि कुंडली टोल प्लाजा किसानों ने फ्री कराया हुआ है।
दरअसल, KGP से रोज हरियाणा, यूपी, जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, हिमाचल, गुजरात समेत अन्य कई राज्यों के लगभग 60 हजार से ज्यादा वाहन चालकों पर इसका असर पड़ेगा। दिल्ली की सीमा पर कुंडली बॉर्डर पर किसानों के हाईवे जाम करने के बाद से KGP से होकर ही वाहन दिल्ली में जाते हैं, इसलिए केजीपी पर वाहनों का ज्यादा भार हो गया है।
अब NHAI की तरफ से वसूली को लेकर नए निर्देश जारी किए गए हैं। इस सूची के अनुसार अगर कोई कुंडली के मेन टोल प्लाजा से पलवल तक कार लेकर जाता है तो उसे अब 225 की जगह 240 रुपए टोल टैक्स देना होगा। इसी तरह ट्रक चालक को 1440 की जगह 1540 रुपए टोल टैक्स देना होगा।
No comments :