HEADLINES


More

राज्यस्तरीय पहलवान साक्षी तथा राष्ट्रीय स्तर की कांस्य पदक विजेता फुटबाल खिलाड़ी आरती को पुरस्कृत किया

Posted by : pramod goyal on : Saturday 17 April 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 17 अप्रैल। शनिवार को ओल्ड फरीदाबाद के बाढ़ मोहल्ला स्थित वाल्मीकि मंदिर में आयोजित एक समारोह में पदक विजेता महिला खिलाडिय़ों राज्यस्तरीय पहलवान साक्षी तथा राष्ट्रीय स्तर की कांस्य पदक विजेता फुटबाल खिलाड़ी आरती को


पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आत्माराम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कोविड-19 से बचाव के दिशा-निर्देशों का पूरा ध्यान रखा गया।

उक्त खिलाडिय़ों को पुरस्कृत करने उपरांत ध्यानचंद अवार्डी नेत्रपाल पहलवान व टोनी पहलवान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संयुक्त रूप से कहा कि आज लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लडक़ों से कम नहीं हैं चाहे वह क्षेत्र पढ़ाई का हो या खेलकूद का, वे हर क्षेत्र में अपना दमखम दिखाकर झंडा गाड़ रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारें खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक तरह की योजनाएं चलाए हुए है जिनके माध्यम से अब ग्रामीण अंचल से निकलकर खिलाड़ी राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। वहीं इन पुरस्कृत खिलाडिय़ों ने सरकार द्वारा दी जा रही सहूलियतों की सराहना करते हुए कहा कि वे आज जिस मुकाम पर हैं उस पर सरकारी मदद के बिना नहीं पहुंच सकती थे।
इस मौके पर अजरौंदा मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह साहनी, नवीन पसरीचा, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष यशराज जिजोरिया, सुरेंद्र शर्मा उर्फ बबली, जैजू पहलवान, प्रवीण चौधरी गर्ग, ओमप्रकाश दरोगाजी, रतन ठेकेदार, नगर निगम प्रधान धनसिंह, मदन प्रधानजी, विनोद प्रधानजी, विकास प्रधानजी, नगर निगम के जिला प्रधान बलबीर बालगुहेर, गुरचरण खांडिया, महेंद्र कुठिया, रघुवीर चौटाला, धर्मसिंह मुल्लाजी, विजयपाल चिंडालिया, सेक्टर 18 से कुलदीप पहलवान, राकेश चिंडालिया, बिशन चंडालिया, नरेश कुमार, राजकुमार, राजेंद्र कुमार, नरेश कुमार गहलोत, संजीव सोनी तथा बंशीलाल आदि उपस्थित रहे।

No comments :

Leave a Reply