HEADLINES


More

कॉल और डाटा उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त के कार्यालय में ज्ञापन सौंपा

Posted by : pramod goyal on : Friday 16 April 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 16 अप्रैल आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन जिला कमेटी फरीदाबाद ने वोटर कार्ड को डाउनलोड करने हेतु कॉल और डाटा उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर आज अतिरिक्त उपायुक्त के कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सीटू के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह डंगवाल,


जिला सचिव मालवती, जिला वरिष्ठ उपप्रधान सुरेंद्री, उप प्रधान गीता, ब्लॉक प्रधान ग्रामीण उषा रानी, ओमवती, अविनाश कौर, कविता भी उपस्थित रहे।  ज्ञापन  में यूनियन ने मांग की है। कि  सुपरवाइजरो के द्वारा उन पर नए वोटरों  का पूरा डाटा अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए दबाव डाला जाता है। जबकि प्रत्येक वर्कर के पास स्मार्टफोन नहीं है। और जिनके पास है।  उन्हें भी उसके पूरे प्रोग्राम की जानकारी नहीं है। अधिकांश वर्कर इतनी अच्छी तरह से मोबाइल फोन को संचालित भी नहीं कर सकती हैं। बहुत सारी वर्कर जब नए वोटरों से अपना ओटीपी मांगती हैं। उनको ओटीपी नहीं दिया जाता है।जिसके कारण उनको इस काम को करने में भारी  दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सरकार से नए वोटरों का नाम लिस्ट में डालने से पहले उनकी जांच पड़ताल करने के लिए प्रत्येक आंगनवाड़ी वर्कर को स्मार्टफोन और डाटा उपलब्ध करवाने की मांग ताकि नए वोटर कार्ड बनाने का काम सुचारू रूप से पूर्ण किया जा सके। डंगवाल ने बताया कि आंगनवाड़ी वर्करों ने पिछले साल कोरोना काल में अच्छा काम किया। लेकिन सरकार के द्वारा उन्हें जीवन रक्षक उपकरण जैसे मास्क, दस्ताने,और सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं करवाया गया। अब दोबारा से कोरोना की बीमारी तेजी से फैल रही है। इसलिए प्रत्येक आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर को काम करने के लिए जीवन रक्षक उपकरणों की उपलब्धता अनिवार्य की जानी चाहिए।

No comments :

Leave a Reply