//# Adsense Code Here #//
समाजसेवी और उद्योगपति आरके गुप्ता के पोत रियांस गुप्ता ने ऑन लाइन स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में प्रोत्साहन प्राइज जीतकर सब का दिल जीत लिया । यह प्रतियोगिता ऑन लाइन आयोजित की गई थी। इससे पहले रियांस गुप्ता ने फरीदाबाद के बाल भवन की औी से ऑन ला
इन जिला स्तरीय डांस प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया था। जिसके बाद स्टेट लेवल पर हुई ऑन लाइन प्रतियोगिता में रियांस गुप्ता ने प्रोत्सहान प्राइज जीता। जिसके बाद बच्चों को प्राइज लघु सचिवलाय में आयोजित छोटे से कार्यक्रम में दिया गया। जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने रियांस गुप्ता को प्रमाण पत्र और केश प्राइज देकर हौंसला बढ़ाया । इस उपलब्धि पर रियांस गुप्ता के माता डॉ नेहा गुप्ता पिता राहुल गुप्ता और दादी डॉ रेनु गुप्ता ने खुशी जाहिर की है।
No comments :