HEADLINES


More

बिजली बिलों में दो बिलों की अग्रिम सिक्योरिटी राशि पर रोक लगाने को लेकर ज्ञापन सौंपा

Posted by : pramod goyal on : Friday, 9 April 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद,9 अप्रैल। बिजली बिलों में दो बिलों की अग्रिम सिक्योरिटी राशि उपभोक्ताओं पर डालने के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है। सेक्टर 3 रेजिडेंट वेलफेयर फैडरेशन का शिष्टमंडल ने शुक्रवार को बिजली वितरण निगम के अधिक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया और नाजायज वसू


ली पर रोक लगाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल मे सेक्टर 3 रेजिडेंट वेलफेयर फैडरेशन के प्रधान सुभाष लांबा, सचिव रतन लाल राणा के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी, रामनिवास शर्मा, रामनिवास लावण्या, मोहन लाल गुप्ता, कमलेश लांबा, श्याम सिंह चीलवाल, ऋषि कुमार, अशोक कुमार शर्मा, बृज बिहारी आदि शामिल थे। प्रधान सुभाष लांबा व सचिव रतन लाल राणा ने बताया कि शनिवार को 10 बजे फेडरेशन की मीटिंग बुलाकर आगे की रणनीति तय करेगी।

फैडरेशन के प्रधान सुभाष लांबा व सचिव रतनलाल राणा ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं से अग्रिम सिक्योरिटी राशि के रूप में गणना के अनुसार मोटी राशि ली जा रही है। वह भी ऐसे समय जब लोग अभी तक पूरी तरह क्रोना महामारी के दौरान लगे लोग डाउन से हुए भारी आर्थिक नुकसान से उभर नहीं पाए थे,ऊपर से अप्रैल मई के महीनो में बच्चों के एडमिशन, घर में साल भर के अनाज की व्यवस्था आधी आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं। बिजली विभाग द्वारा अग्रिम सिक्योरिटी राशि के रूप में वसूली जा रही राशि उपभोक्ताओं के जले पर नमक छिड़कने जैसा है। उन्होंने बताया कि  सेेेक्टर 3 गरीबों का सेक्टर है। यहां पर बसने वाले अधिकतर लोग छत्तीसगज व 60 वर्ग गज मे बने मकानों में रहते हैं। इन सब की आए सीमित है और यह प्लाट सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को दिए गए थे। ऐसे में उनसे इन खर्चीले महीनों के दौरान अग्रिम सिक्योरिटी राशि वसूलना इन लोगों के साथ अन्याय होगा। 

No comments :

Leave a Reply