HEADLINES


More

स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद की टीम ने दिल्ली में चल रहे लिंग जांच गिरोह का किया पर्दाफाश

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 10 April 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद की टीम ने दिल्ली के मौजपुर क्षेत्र में चल रहे लिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश किया है। टीम ने गिरोह में शामिल 7 लोगों के खिलाफ जफराबाद थाने में PNDT एक्ट के तहत FIR दर्ज कराई है। गिरोह में शामिल लोग महिलाओं को दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के सेंटरों में ले जाकर लिंग जांच गर्भपात कराते हैं। महिलाओं से इसके बदले 10 से 30 हजार रुपए तक वसूल करते हैं।

CMO डॉ. रणदीप सिंह पुनिया ने बताया कि कार्यालय को लगातार सूचना मिली रही थी कि कुछ लोग फरीदाबाद से गर्भवती महिलाओं के लिंग जांच व गर्भपात रैकेट चला रहे हैं। यहां से महिलाआें को दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद सेंटरों पर ले जाते हैं। लिंग जांच के लिए महिलाओं से 10 से 30 हजार रुपए तक वसूलते हैं। CMO ने बताया कि इस रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए डिप्टी CMO डॉ. हरीश आर्य के नेतृत्व में टीम बनाई गई।


CMO ने बताया कि 4 माह की एक गर्भवती महिला को नकली ग्राहक बनाकर भेजा। रैकेट के सदस्यों ने महिला से बात कर 9000 रुपए लेकर काम करने का आश्वासन दिया। डॉक्टरों ने महिला को 12 हजार रुपए देकर भेजा। गिरोह के सदस्यों ने महिला को दिल्ली स्थित मौजपुर मेट्रो स्टेशन पर बुलाया। यहां से गिरोह के सदस्य उसे रेनू वर्मा द्वारा किराए पर मौजपुर के एक घर में ले गई, जहां टॉयलेट एक पोर्टेबल मशीन लाया था।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शाहदरा टीम के साथ उक्त मकान में छापेमारी कर गिरोह की सदस्य रेनू वर्मा को दबोच लिया। टीम ने छत से मशीन भी बरामद कर लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेनू वर्मा, किशोर, गौरव पंडित, अंकित, पंकज, कपिल व प्रदीप के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।


No comments :

Leave a Reply