//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 9 अप्रैल। नगर निगम में कार्यरत सभी सफाई कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने से नाराज होकर निगम मुख्यालय पर एकत्रित होकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर ने की तथा मंच का संचालन सोमपाल झिझोटिया ने किया।
इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए श्री बालगुहेर ने कहा कि आज फरीदाबाद नगर निगम में समय पर वेतन नहीं दिया जाता है और अधिकारी आर्थिक तंगी का बहाना बनाकर पल्ला झाड़ लेते है और अगर कही कोरोना जैसी बीमारी से जूझने के लिये छोड़ दिया जाता है। उसय समय अधिकारी भूल जाते है कि सफाई कर्मचारी भी इंसान होते है। चाहे दाह संस्कार करने की बात हो, लेकिन जब कर्मचारी अपना वेतन मांगता है तो बहाना बनाया जाता है कि पैसे नहीं है। कर्मचारियों के बहुत सारे ड्यूज पड़े हुए है, चाहे एसीपी हो, मैरिज लोन का भुगतान हो, एलटीसी का भुगतान हो, अभी इन सब चीजों के कर्मचारियों को वंचित रखा जा रहा है, इसलिए आज सफाई कर्मचारी यूनियन ने अपनी मांगों का 21 सूत्रीय मांग पत्र निगमायुक्त की अनुपस्थिति में उनकी पीए मैडम रवि वासुदेव को दिया। जिसमें 10 दिन में मांगों का निपटान करने के लिए यूनियन के वार्ता की जाये। अन्यथा सफाई कर्मचारी यूनियन लगातार निगम मुख्यालय पर आन्दोलन करेगी।
इस मौके पर अन्य के अलावा श्रीनंद ढकोलिया, जितेन्द्र छाबड़ा, नानक, जगदीश, विनोद, नैन सिंह, बल्लू चिण्डालिया, नरेश भगवाना, मुकेश सन्नूराम, रणजीत, दीपक सतबीर, सुरेश मैनादे, देशराज डाबर, सूरजकीर, रविन्द्र टांक, जसबीर चौहान, संजय चिण्डालिया, श्याम, देवेन्द्र, शकुन्तला, सलोचना, सत्तो आदि मौजूद थे।
No comments :