HEADLINES


More

मल्टीपल वेरियंट और डबल म्यूटेंट स्ट्रेन के खिलाफ भी असरदार है 'कोवैक्‍सीन'

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 21 April 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 नई दिल्ली: 

Covaxin: कोविड महामारी के दौरान परेशान कर देने वाली खबरों के बीच मामूली राहत इस बात से महसूस की जा सकती है कि मल्टीपल वेरियंट और डबल म्यूटेंट स्ट्रेन पर कोरोना की वैक्‍सीन 'कोवैक्सीन' असरदार है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की स्टडी में यह निष्‍कर्ष निकाला गया है. ICMR की ओर से एक ट्वीट में कहा गया है कि स्‍टडी बताती है कि कोवैक्‍सीन SARS-CoV-2 के मल्‍टी वेरिएंट और डबल म्‍यूटेंट स्‍ट्रेन (double mutants)के खिलाफ भी कारगर है.गौरतलब है कि Covaxin स्‍वदेश में निर्मित कोरोना वैक्‍सीन है और इसे आईसीएमआर और भारत बायोटेक ने विकसित किया है. ऐसे समय जब देश में कोरोना के मामलों की संख्‍या तेजी से खतरनाक ढंग से बढ़ी है, सरकार का ध्‍यान देश के ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाने पर केंद्रित है.


No comments :

Leave a Reply