HEADLINES


More

“सॉरी पता नहीं था कोरोना की दवाई है.” चुराई वैक्सीन वापस छोड़ गया चोर

Posted by : pramod goyal on : Friday 23 April 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 जींद में जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल के पीपी सेंटर से बुधवार रात करीब 12 बजे 5.10 बजे कोरोना वैक्सीन की डोज चोरी हुई थी. लेकिन गुरुवार को यानी अगले ही दिन में 12 बजे चोर ने सिविल लाइन थाने के बाहर चाय की दुकान पर बैठे बुजुर्ग को एक थैला (Thief Returns Corona Vaccine) सौंपा. उसने कहा कि ये थाने के मुंशी का खाना है. थैला सौंपने के बाद ही चोर वहां से चंपत हो गया. जब पुलिस ने थैले को खोला तो इसमें सभी वैक्सीन बरामद हुईं. इसमें दो लाइन का नोट भी लिखा था. पुलिस के मुताबिक थैले के अंदर एक पर्ची भी मिली है जिस पर लिखा था “सॉरी पता नहीं था कोरोना की दवाई है.”

यब नोट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण ने इस नोट को ट्विटर पर शेयर किया है, साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'एक ‘चोर' ने भी ‘जमाख़ोरों' और ‘मुनाफ़ाख़ोरों' को मानवता की सीख दे दी.'


No comments :

Leave a Reply