कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा स्टेट में संगठन को मजबूत करने की जद्दोजहद और तेज कर दी है। सोमवार को नई दिल्ली में 11 जिलों के लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट पार्टी संगठन को सौंप दी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि जिलाध्यक्षों के साथ-साथ पार्टी अब प्रदेश कार्यकारिणी का भी ऐलान एक साथ करेगी।
इसके लिए तेजी से मंथन चल रहा है। पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व चाहता है कि
किसी भी सूरत में अप्रैल में ही कार्यकारिणी का गठन हो जाना चाहिए। ऐसे में संभावना यही है कि पार्टी इसी माह नामों का ऐलान कर देगी। सोमवार को प्रदेश के 11 जिलों के पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा और पार्टी के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल को सौंप दी।
इस दौरान जिला वाइज जिन नामों को पैनल में शामिल किया गया है, उन पर गहन मंथन हुआ। अभी इनकी एक लिस्ट तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जाएगी। वहीं से नामों को फाइनल किया जाएगा। 11 जिलों के पर्यवेक्षक मंगलवार को नई दिल्ली में रिपोर्ट सौंपेंगे।
पर्यवेक्षकों ने जो नाम पार्टी प्रभारी और प्रदेशाध्यक्ष को दिए हैं, उनमें से जिलाध्यक्षों के अधिकांश नामों पर सहमति भी बन गई है। हालांकि नामों की लिस्ट बनाकर पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष रखी जाएगी। जो भी नाम फाइनल किए गए हैं, उनके साथ यह लिखा जाएगा कि उन्हें तवज्जो क्यों दी गई है और संबंधित कार्यकर्ता या पदाधिकारी कब से पार्टी में सक्रिय है।
सूत्रों के अनुसार अप्रैल में स्टेट कार्यकारिणी के काफी नामों का ऐलान कर दिया जाएगा। इनमें जो पद रह जाएंगे, उन पर पदाधिकारियों का चयन मई में किया जाएगा। ताकि आम सहमति से पार्टी के संगठन को मजबूत किया जा सके। जिलाध्यक्षों के साथ स्टेट कार्यकारिणी के काफी नामों को फाइनल किए जाने पर मंथन चल रहा है।
No comments :