HEADLINES


More

फरीदाबाद जिला के 41 क्षेत्रों में 337 माईक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित : डॉ. गरिमा मित्तल

Posted by : pramod goyal on : Thursday 22 April 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 22 अप्रैल। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. गरिमा मित्तल ने जिला में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए 41 स्थानों पर 337 छोटे माईक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किए हैं। उन्होंने बताया कि यह कंटेनमेंट जोन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन के शहरी क्षेत्र में 200 मीटर के दायरे में और ग्रामीण क्षेत्र में एक हजार मीटर के दायरे में बफर जोन रहेगा।

अपने आदेशों में उन्होंने बताया कि शहर के एनआईटी क्षेत्र में 50 अलग-अलग कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। ग्रीन फिल्ड कॉलोनी में 12 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। सेक्टर-में आठ स्थानों परसेक्टर-49 सैनिक कॉलोनी में 53 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। सेक्टर-28 क्षेत्र में चार स्थानों परसेक्टर-में छह स्थानों परसेक्टर-14 में 12 स्थानों परसेक्टर-15 में 21 स्थानों परसंजय कॉलोनी में एक स्थान परसेक्टर-16 में, 14 स्थानों परसेक्टर-17 में सात स्थानों परसेक्टर-11 में सात स्थानों परसेक्टर-21सी में 24 स्थानों परसेक्टर-46 में 36 स्थानों परसेक्टर-19 में एक स्थान परसेक्टर-78 में एक स्थान परसेक्टर-89 में एक स्थान परसेक्टर-86 में दो स्थानों परसेक्टर-में पांच स्थानों परसेक्टर-76 में एक स्थान परबल्लभगढ़ क्षेत्र में छह स्थानों परसेक्टर-45 क्षेत्र में छह स्थानों पर माईक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं।


जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि सेक्टर-29 में दो स्थानों परसेक्टर-55 में 12 स्थानों परडबुआ कॉलोनी में तीन स्थानों परसेक्टर-10 क्षेत्र में पांच स्थानों परसेक्टर-30 क्षेत्र में तीन स्थानों परसेक्टर-31 में छह स्थानों परफतेहपुर तगा क्षेत्र में एक स्थान परसेक्टर-48 में दो स्थानों परगांव मेवला महाराजपुर में तीन स्थानों परदुर्गा विहार में छह स्थानों परएतमादपुर में एक स्थान परदयालपुर में दो स्थानों परपल्ला क्षेत्र में पांच स्थानों परसेक्टर-20ए में एक स्थान परसेक्टर-87 में एक स्थान परअजरौंदा में एक स्थान परइंद्रा नगर में दो स्थानों परनंगला एन्क्लेव में एक स्थान पर और एसजीएम नगर में दो स्थानों पर माईक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

No comments :

Leave a Reply