HEADLINES


More

25 अप्रैल को भारती चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा गरीब बच्चों को किताब, कॉपी, पेन्सिल आदि स्टेशनरी की जाएगी वितरित

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 20 April 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 20 अप्रैल : भारती चेरीटेबल ट्रस्ट ने एक मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग में निर्णय लिया गया कि ट्रस्ट के माध्यम से जिन गरीब बच्चों को पढ़ाया जा रहा है उन्हें 25 अप्रैल 2021 को किताब, कॉपी, पेन्सिल आदि स्टेशनरी वितरित की जाएगी।

ट्रस्ट के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. डी. एस. नांदल ने

कहा कि बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले और उन्हें ज्ञान प्राप्त हो। उन्होंने बताया कि उनके स्वास्थ्य एवं खान-पान का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। वहीं जो बच्चे पढऩा-लिखना सीख जाएंगे उन बच्चों का सरकारी स्कूल में एडकिशन भी कराया जाएगा।


गौरतलब है कि भारती चेरीटेबल ट्रस्ट सामाजिक कार्यों में बढ़-चढक़र भाग लेती है। समय-समय पर स्वास्थ्य कैम्प, गरीब बच्चों को शिक्षित करना, ब्लड डोनेशन कैम्प लगाना, गरीब असहाय लोगों को कपड़े बांटना, राशन व खाने-पीने की सामग्री बांटना आदि सामाजिक कार्य करती रहती है। कोरोना काल के समय ट्रस्ट ने सैंकड़ों लोगों को मास्ट बांटे, सैनिटाइजर वितरित किए गए व गरीब लोगों के घर राशन पहुंचाने का कार्य किया।

No comments :

Leave a Reply