HEADLINES


More

बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह का 200 वा जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से हवन यज्ञ करके मनाया गया

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 6 April 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 बल्लबगढ़ में  आज 6 अप्रैल को शहीद बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह का 200 वा जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से हवन यज्ञ करके मनाया गया।  इस मौके पर शहर के तमाम गणमान्य व्यक्तियों ने राजा नाहर सिंह महल पहुँचकर हवन में हिस्सा लिया और  आहुतियां डालकर उन्हें याद किया ।

  बता दे कि 1857 की क्रांति मे अंग्रेजी शासन काल के दौरान बल्ल

भगढ़ के राजा नाहर सिंह ने अपनी वीरता से अंग्रेज शासकों के छक्के छुड़ा दिए थे तभी अंग्रेज शासकों ने  चाल चलते हुए राजा नाहर सिंह को संधि के बहाने दिल्ली बुलाया और उन्हें गिरफ्तार कर चांदनी चौक में फांसी पर लटका दिया था ।आज 6 अप्रैल को शहीद बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह का 200 वा जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से हवन यज्ञ करके मनाया गया । इस अवसर पर परिवहन  मंत्री मूलचंद के बड़े भाई  टिपर चंद शर्मा ने बताया कि बल्लभगढ़ के शहीद राजा नाहर सिंह का आज 200 वा जन्म दिवस हवन यज्ञ करके मनाया गया और वह चाहते हैं कि राजा नाहर सिंह का नाम हमेशा जिंदा रहे और हम उनके नाम पर अच्छे-अच्छे काम करते रहें 

। वही राष्ट्रीय जाट एकता मंच के अध्यक्ष संदीप बहादरपुर ने कहा कि बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह महल में हरियाणा टूरिज्म का पोर्टल चल रहा है जिसमें अवैध गतिविधियां होती रहती हैं अब इस होटल को बंद करवाने के लिए वह सरकार को ज्ञापन देंगे और मांग करेंगे कि शहीद राजा नाहर सिंह की कुर्बानियों को याद रखते हुए उनकी एक मूर्ति की स्थापना बल्लभगढ़ शहर में की जाए की आने वाली पीढ़ियां उनकी कुर्बानियों से सीख ले सके ।

No comments :

Leave a Reply