नया शिक्षा सत्र शुरू होते ही फीस वृद्धि का विरोध भी शुरू हो गया है। पहले डीएवी14 के अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी से मिलकर स्कूल की फीस वृद्धि व बच्चों की ऑनलाइन क्लास बंद करने की लिखित शिकायत दर्ज कराई तो अब रविवार को गीता बाल निकेतन 21 के अभिभावकों ने एक बार पुनः स्कूल के सामने फीस वृद्धि को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन में स्कूल के पेरेंट्स तेजेंद्र खरबंदा, राजूद्दीन, चंद्र अरोड़ा, पंकज, सीमा अग्रवाल, राकेश आचार्य, विक्रम सिंह सहित सैकड़ों अभिभावक,आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना व युवा आगाज के संयोजक जसवंत सैनी ने भाग लिया। अभिभावक सीमा ने कहा है कि स्कूल द्वारा रिपोर्ट कार्ड ना देने, ऑनलाइन क्लास रोकने पर कुछ दिन पहले स्कूल के सामने प्रदर्शन किया गया था तब रिपोर्ट कार्ड तो से दिया गया था लेकिन एनुअल चार्ज लेने के बारे में बाद में फैसला लेने की बात कही थी। अब स्कूल प्रबंधक पेरेंट्स को नोटिस भेजकर पिछला एनुअल चार्ज देने के साथ साथ आगामी शिक्षा सत्र में बढ़ाई गई ट्यूशन फीस, एनुअल चार्ज व अन्य फंड्स देने के लिए दबाव डाल रहा है जिसके विरोध में ही आज यह प्रदर्शन किया गया है। युवा आगाज के संयोजक जसवंत सिंह ने कहा है कि अभिभावक पहले ही मंदी के शिकार हैं काम धंधा बंद होने के कारण आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है उसके बावजूद
स्कूल प्रबंधक पूरी तरह से लूट व मनमानी पर उतारू हैं। हरियाणा सरकार भी अभिभावकों की कोई मदद नहीं कर रही है उल्टा मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, सांसद, विधायक प्राइवेट स्कूलों में मुख्य अतिथि बनकर प्राइवेट स्कूलों का हौसला बढ़ा रहे हैं। उनका संगठन प्राइवेट स्कूलों की मनमानी का पुरजोर विरोध करता है और पूरी तरह से अभिभावकों के साथ है। उनका संगठन किसी भी हालत में नए शिक्षा सत्र में फीस नहीं बढ़ने देगा और इसके विरोध में अभिभावकों को साथ लेकर सड़कों पर और जन प्रतिनिधियों के निवास पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा उधर अभिभावक एकता मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा व जिला सचिव डॉ मनोज शर्मा ने कहा है कि सीबीएसई व हरियाणा शिक्षा नियमावली के नियमों के तहत वैधानिक रूप से चुनी गई अभिभावक एसोसिएशन की सलाह व सहमति तथा फार्म 6 में दर्शाई गई थी फीस बढ़ोतरी की वैधानिकता की शिक्षा निदेशक द्वारा जांच करने के बाद ही फीस बढ़ोतरी की जा सकती है और उन्हीं फंडों में फीस ली जा सकती है जो राज्य सरकार ने निर्धारित किए हैं लेकिन स्कूल प्रबंधकों ने फार्म 6 जमा कराते ही फीस वृद्धि कर दी है। जिन स्कूल प्रबंधकों ने फार्म 6 जमा ही नहीं कराया है वे फीस नहीं बढ़ा सकते हैं लेकिन उन्होंने भी फीस वृद्धि कर दी है। मंच ने सीबीएसई में आरटीआई लगाकर फरीदाबाद के प्राइवेट स्कूलों की उस पेरेंटस एसोसिएशन के अभिभावक सदस्यों के नामों व पते की सूची मांगी है जिसकी सलाह व सहमति से स्कूल प्रबंधकों ने फीस बढ़ोतरी की है। मंच का आरोप है कि स्कूल प्रबंधकों ने अपनी मैनेजमेंट कमेटी में अपने ही चहते दो तीन पेरेंट्स को शामिल कर रखा है और उन्हीं के हस्ताक्षर करा कर सीबीएसई को बताते हैं कि उन्होंने पेरेंटस एसोसिएशन की सहमति व सलाह से ही फीस बढ़ोतरी की है। इसकी सच्चाई जानने के लिए ही मंच ने सीबीएसई में आरटीआई लगाई है। मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ओपी शर्मा ने अभिभावकों से कहा है कि वे जागरूक व एकजुट होकर प्राइवेट स्कूलों की फीस वृद्धि व हर प्रकार की लूट व मनमानी का खुलकर विरोध करें। चेयरमैन एफएफआरसी, जिला शिक्षा अधिकारी, शिक्षा निदेशक पंचकूला के पास लिखित शिकायत दर्ज कराएं और उसकी प्रति मंच को भी उपलब्ध कराएं मंच पूरी तरह से उनकी मदद करेगा।
No comments :