HEADLINES


More

जितेंद्र चंदेलिया के भाई पर हुए हमले को लेकर पुलिस कमिश्रर से मिले जिले के कांग्रेसी

Posted by : pramod goyal on : Friday, 26 March 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र चंदेलिया के भाई पर हुए जानलेवा हमले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज जिले के कांग्रेसी पुलिस कमिश्रर ओ.पी. सिंह से मिले और उन्हें पूरे मामले से अवगत करवाया। तयशुदा कार्यक्रम के तहत जिले के कांग्रेसी नेता सेक्टर-21ए स्थित पुलिस कमिश्रर कार्यालय पर एकत्रित हुए और पुलिस कमिश्रर से मिलने उनके कार्यालय में पहुुंचे। इस मौके पर विधायक नीरज शर्मां, कांग्रेसी नेता विजय प्रताप, कांग्रेसी नेता लखन सिंगला, कांग्रेसी नेता राजन ओझा, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, चेयरमैन अब्दुल गफ्फार कुरैशी, चेयरमैन डा. एस.एल.


शर्मा, कांग्रेसी नेता गुलशन बगगा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष तरूण तेवतिया, प्रवक्ता पराग शर्मा, कांग्रेसी नेता जगन डागर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल, अनीशपाल, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सोनू चौधरी, महिला जिलाध्यक्ष ग्रामीण गंजना कालीरमन व सुनीता फागना, कांग्रेसी नेता विजय कौशिक, ज्ञानचंद आहुजा चेयरमैन, अनीशपाल आदि मौजूद थे। इस मौके पर कांग्रेसियों ने कहा कि यह हमला रंजिशन किया गया है और इस हमले में पीडि़त बुरी तरह से जख्मी हो गया है, उसकी कई सर्जरियां अभी तक हो चुकी है, लेकिन फिर भी उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में निष्पक्ष कार्यवाही नहीं कर रही है और दोषियों को बचाने का काम कर रही है। पुलिस कमिश्रर ने कांग्रेसियों की बात गंभीरतापूर्वक सुनते हुए तुरंत ही उक्त मामले को लेकर डीसीपी क्राईम से बात करके सेक्टर-30 सीआईए को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा और उन्हें निर्देश दिए कि वह इस मामले की निष्पक्ष जांच करके फरार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें।

No comments :

Leave a Reply