//# Adsense Code Here #//
बल्लभगढ़ के मैन बाजार में घंटा घर के पास दो युवकों दुकान में घुसकर वहा काम करने वाले रोहित नामक युवक पर जान लेवा हमला करके लहु लुहान कर दिया। मामला दर्ज होने के बावजूद पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जबकि हमलवार खुले आम घूम रहे है और पुलिस चौकी भी भी घटना स्थल के नजदीक ही है।
बल्लभगढ़ घंटा घर के पास जिंदल यूनिफॉर्म की दुकान पर रोहित और एक धीरज नाम का लड़का काम करता था। उस धीरज के हाथ मे सिरिंज लगी हुई थी, वह दुकान पर आया तो रोहित ने उसे बोला की तेरी तबियत ठीक नही है तू घर जाके आराम कर, जब तेरी तबियत ठीक हो जाए तो दुकान आजाना । अगर तेरी तबियत दुकन पर ज्यादा खराब होगयी तो हम तेरे घर वालो से क्या कहेंगे। बस इसी बात पे उस धीरज नाम के लड़के ने उल्टा सीधा बोलना चालू कर दिया। उसके साथ उसकी माँ और उसकी नानी भी थी। उस धीरज नाम के लड़के ने दुकान के बहार जाकर किसी अन्य आदमी को फोन करके बुलाया। उस आदमी ने आते ही गाली देना शुरू करदिया। उन दोनो लड़को ने मिलकर रोहित के सिर पर किसी नुकीली चीज से जानलेवा हमला कर दिया । जिससे रोहित के सिर पर बहुत गहरी चोट आई है। जिससे उसकी जान भी जा सकती थी । उस दुकान पर दो अन्य लड़के भी काम करते थे। धुरुव और जीसांन इन दोनो के साथ भी उन्होंने मारपीट की। ये सब घटना सीसी टी वी कैमरे मे कैद हो गई । इस घटना को चार दिन हो गये। मामला दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अभी तक आरोपिओ गिरफ्तार नही किया है । पीड़ित रोहित के पिता सुशील चौधरी का कहना है कि इस सब घटना का सबूत सीसी टीवि कैमरे मे रिकॉर्ड है। फिर भी पुलिस और प्रशासन अपराधियों को पकडने मे नाकाम हैं। जबकि ये घटना पुलिस चौकी के सामने मैंन बाजार की है। इससे ये पता चलता है की हम और आप कितने सुरक्षित हैं।
No comments :