HEADLINES


More

गांव दयालपुय के ग्रामीणों ने दिया किसान-मजदूर संघर्ष समिति को अपना समर्थन, उपमुख्यमंत्री का होगा विरोध

Posted by : pramod goyal on : Thursday 18 March 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद ( 18 मार्च ) 52 पाल की सरदारी किसान-मजदूर संघर्ष समिति के बनैर तले वीरवार को गांव दयालपुर के मोहित वाटिका में पंचायत हुई। जिसकी अध्यक्षता अमरनाथ बींसला ने की।  जहां पर भारी संख्यां में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने मिलकर काले कृषि कानूनों को वापस लेने  की मांग का समर्थन किया। इस मौके पर सभी ने मिल मिलकर अब तक शहीद हुए किसानों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी और कहा कि उपमुख्यमंत्री का फरीदाबाद आने पर सभी मिलकर उनका विरोध करेंगे।    

इस  मौके पर किसान नेता जगन डागर  ने कहा कि दुष्यंत चौ

टाला किसान के हितैषी होने का दावा कर के चुनाव जीते  हैं। लेकिन आज जब किसानों को  उनकी जरुरत है तो वो किसान विरोधी भाजपा सरकार  की गोद  में बैठे हैं। आज देश और प्रदेश  का किसान  सरकार  से बेहद नाराज है। 52 पाल की सरदारी किसान मजदूर संघर्ष समिति जहाँ भी जा रही है। वहां के ग्रामीण अपना पूरा समर्थन उन्हें दे रहे हैं। दुष्यंत चौटला का फरीदाबाद आने पर भारी  विरोध किया जाएगा। उनक काले  झंडे दिखा कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। इस मौके पर पाल पंच जय नारायण, रूपचन्द लांबा, मास्टर महावीर सिंह, दारा सिंह सराव, महाराज सिंह, पवन बींसला, बबलू हुड्डा, कुलवीर चेयरमैन मोहना, नाहर सिंह धारीवाल, देवी सिंह लांबा, यशपाल धारीवाल, सतपाल नरवत, नवल सिंह, नत्थी सरपंच, नंद लाल आदि मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply