HEADLINES


More

प्याली-हार्डवेयर सडक़ निर्माण की मांग को लेकर लोगों ने निकाला कैंडल मार्च

Posted by : pramod goyal on : Friday 12 March 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 12 मार्च: प्याली-हार्डवेयर सडक़ निर्माण की मांग को लेकर अनशनकारी बाबा रामकेवल का धरना आज आठवें दिन में प्रवेश कर गया। आज क्रमिक अनशन पर जगदीश वैद्य बैठे। वहीं बीती रात प्याली-हार्डवेयर की इस खूनी सडक़ पर हादसे का शिकार हुए इंजीनियर सचिन शर्मा की याद में एनआईटी बस अड्डा स्थित काली मंदिर के प्रधान राकेश उर्फ रक्कू के नेतृत्व में धरना स्थल से


कैंडल मार्च निकाला गया। उपस्थित समाजसेवी संगठनों व युवाओं को सम्बोधित करते हुए राकेश उर्फ रक्कू ने कहा कि इस खूनी सडक़ के कारण एक मां से उसका लाल बिछड़़ गया। लेकिन प्रशासन ने अभी तक उनकी कोई आर्थिक मदद नहीं की है। वह सडक़ निर्माण की मुख्यमंत्री मनोहरलाल, परिवहन मंत्री पं.मूलचंद शर्मा सहित सभी जन प्रतिनिधियों से कर चुके है। अब इस सडक़ निर्माण का टैंडर छूट जाए तथा जल्द से जल्द सडक़ निर्माण शुरू हो जाए। तब वह अनशनकारी बाबा रामकेवल के साथ मिलकर सभी जनप्रतिधियों के निवासों पर जाकर धन्यवाद प्रकट करेगें। प्रधान राकेश उर्फ रक्कू ने बताया कि आगामी रविवार को 14 मार्च को 12 बजे एक अनोखा प्रदर्शन करेंगें। जिसमें प्रशासन को यह बताया जाएगा कि उनकी यह सडक़ वाहनों के चलने लायक नहीं है। इस पर केवल भैंस बुग्गी व घोड़ों से सफर किया जा सकता है।

इस अवसर पर समाजसेवी प्रमोद भड़ाना, प्रीतपाल सिंह, हरजिन्दर सिंह मेंहदीरत्ता, सचिन तंवर, सतीश चोपड़ा, राजकुमार खरवार, राहुल खरवार, अमरजीत रंधावा, संस्कार फाउण्डेशन से परमिता चौधरी, पंकज शर्मा, नरेश वैष्णव, भगवान दास सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments :

Leave a Reply