HEADLINES


More

गांव गोंछि में यज्ञ शाला का मंत्री मूलचन्द शर्मा ने रिबन काटकर उद्धघाटन किया

Posted by : pramod goyal on : Sunday 28 March 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 बल्लबगढ़। गांव गोंछि में आर्य समाज की सेक्टर 55,56 और 56 के द्वारा बनाया गई यज्ञ शाला का हरियाण के माननीय परिवहन मंत्री पंडित मूलचन्द शर्मा ने रिबन काटकर उद्धघाटन किया । इस मौके पर एनआईटी से विधायक नीरज शर्मा, गुरुकुल इंद्रप्रस्थ के आचार्य स्वामी ऋषि पाल,  वेदआर्य व बसंत विरमानी आर्य ने माननीय मंत्री  वह आए हुए गणमान्य लोगों का आर्य समाज


की पगड़ी बांधकर स्वागत किया । बता दें कि आज आर्य समाज हुडा सेक्टर 55 का वार्षिकोत्सव समारोह गांव गोंछि में बनाया गया। इस मौके पर हरियाणा के परिवहन मंत्री माननीय मूलचंद शर्मा ने सभी को होली के पर्व की बधाई दी और आर्य समाज के वार्षिकोत्सव समारोह में बसंत आर्य बिरमानी द्वारा अपनी जमीन आर्य समाज को दान कर उसके ऊपर यज्ञशाला का निर्माण करवाने पर बधाई दी। परिवहन मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि भारत देश ऋषि-मुनियों की धरती है जिस पर महर्षि दयानंद सरस्वती जैसे महान व्यक्तियों ने देश दुनिया को धर्म और नेक रास्ते पर चलने की शिक्षा दी है वही इस दुनिया को वेदों का ज्ञान कराया है। आज ऐसे ही ऋषि-मुनियों की शिक्षा से देश और दुनिया आगे बढ़ रही है। इस मौके पर राकेश आर्य ,संजय आर्य ,शिवकुमार टुटेजा, रवि कॉलरा,नंदलाल कालरा, संध्या बजाज, अंबिका शर्मा ,दयानंद विरमानी, अशोक सेठी, प्रेम खट्टर, ज्योति छाबड़ा, नंदलाल कालरा ,राकेश वर्मा, वीरेंद्र मनचंदा, विजय आर्य,बिट्टू पंजाबी, गुरुदत्तशर्मा, सतीश फौगाट, सहित काफी संख्या में आर्य समाज से जुड़े आचार्य गण व ग्रामीण मौजूद रहे।


No comments :

Leave a Reply