HEADLINES


More

पुलिस ने अवैध हथियार सहित 2 गौ तस्करों को किया काबू

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 30 March 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: थाना सराय ख्वाजा प्रभारी उप-निरीक्षक अशोक कुमार की टीम ने गौ तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है | गिरफ्तार किये गए आरोपियों में बडडन और ईकलाश का नाम शामिल है|

कल दिनाकं 29 मार्च को प्रबंधक थाना सराय ख्वाजा को

गुप्त सूत्रों से सुचना मिली थी कि बडडन,ईकलाश,भुखङ व सैफली नामक चार आरोपी अवैध हथियारों सहित चोरीशुदा महिन्द्रा कैंपर गाङी में सवार होकर फरीदाबाद से दिल्ली की तरफ आने वाले हैं| आरोपी गाय उठाने वा गाङी चोरी करने का काम करते है जो आज वे दिल्ली से गाय उठाने के लिए जा रहे हैं|

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम तैयार की जिसमे ASI धर्मेन्द्र सिंह , हवलदार जसविन्द्र सिंह, सिपाही मिशरुद्दीन,मनीष, संजय, प्रदीप,और नावेद शामिल थे|

पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर सराय टोल के पास नाकाबंदी शुरु दी और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी|

कुछ देर बाद पुलिस नाके पर वही गाड़ी आती दिखाई दी जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी| पुलिस टीम ने गाड़ी को रूकने का इशारा किया परन्तु आरोपियों ने गाड़ी नहीं रोकी और नाका तोड़कर दिल्ली की तरफ भाग गई|

पुलिस टीम गाड़ी का पीछा करते हुए 2 आरोपियों को पकड़ने में कामयाब हो गई जबकि 2 आरोपी मौका पाकर फरार हो गए|

आरोपियों के कब्जे से 1 देशी कट्टा, 2 जिन्दा रौंद व 1 चोरीशुदा महेन्द्रा कैंपर गाङी बरामद की गई है|

पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जिसमे सामने आया कि आरोपी बडडन उर्फ मनान के खिलाफ हत्या, षड्यंत्र, अवैध हथियार सहित कई मुकदमे दर्ज है|

आरोपी बडडन पुत्र नजर मोहम्मद फऱीदाबाद के धौज व ईकलाश पुत्र नसरुद्दीन पलवल के उङावङ का रहने वाला है|

आरोपियों से पूछताछ करने के पश्चात् उन्हें दोबारा अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है और इनके 2 अन्य साथियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा|

पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह ने पुलिस टीम द्वारा किये गए कार्य को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र प्रदान किया|

No comments :

Leave a Reply