HEADLINES


More

सड़क सुरक्षा नियम तोड़ने पर पुलिस से बच सकते हो परन्तु सीसीटीवी से नहीं - जितेंद्र कुमार

Posted by : pramod goyal on : Sunday 14 February 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद,14 फरवरी।  32वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के जागरूकता में फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर   यशपाल यादव के आदेशनुसार 32वाँ सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान ज़िला में आयोजित किया जा रहा है। रविवार को एसडीएम जितेंद्र


कुमार ने फरीदाबाद सेक्टर 15A  पुलिस चौकी पर पहुंचकर सड़क सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हमें सड़क पर सुरक्षा के नियमों का हर हाल में पालन करना है। इससे खुद के साथ-साथ दूसरों की कीमती ज़िन्दगी भी बचाई जा सकती है। यहां पर पहले से ही रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन की टीम इस चौक पर रेड लाइट पर लोगों को जेबरा क्रॉसिंग के बारे में एवं साइकिल, ई रिक्शा पर रिफ्लेक्टिव टेप लगा रही थी। इस पर एसडीएम फरीदाबाद ने  टीम का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कई साईकल के ऊपर खुद रिफ्लेक्टेड टेप लगाई। उन्होंने कहा कि अपनी साईकल को अपनी साइड में चलाओं और अपनी साइकिल को बिल्कुल ठीक-ठाक रखें। बाइक वालों को भी उन्होंने समझाया कि जेबरा क्रॉसिंग पर ही रुके वरना आपका सीसीटीवी के माध्यम से जल्द चालान घर पर आ सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस आपको छोड़ भी देगी परंतु यह सीसीटीवी कैमरा किसी को नहीं पहचानता कि आप कौन हैं इसलिए सड़क पर चलते समय हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें। इस जागरूकता अभियान में सेक्टर 15A चौकी से अब्दुल हुसैन, रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन से  ,सरदार देवेंद्र सिंह,  बिजेंद्र सैनी व अन्य लोग मौजूद रहें।


No comments :

Leave a Reply