HEADLINES


More

आनंदकांत भाटिया ने दिया सी एम विंडो निगरानी समिति से इस्तीफा

Posted by : pramod goyal on : Friday, 26 February 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

आनंदकांत भाटिया ने दिया सी एम विंडो निगरानी समिति से इस्तीफा  . जी हा, अफसरशाही से परेशान होकर आनंदकांत भाटिया ने सी एम विंडो निगरानी समिति,बड़खल विधानसभा अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। आनंदकांत भाटिया का कहना है कि मुख्य मंत्री मनहोर लाल खट्टर ने लोगो की समस्या का निदान करने के उदेश्य से सी एम विंडो निगरानी समिति का गठन किया था।  लेकिन निजी हितों के चलते कुछ लोग इसके सुचारु किर्यान्वन में बाधक बन रहे है। यही कारण है कि इसका मकसद सिद्ध नहीं हो पा रहा है।  सी एम विंडो पर आने वाली शिकायतों का निपटान सही तरीके से हो इसके लिए  निगरानी समिति समिति का गठन किया गया था। लेकिन इसके सदस्यों को भी अंधरे में रखकर समस्याओ पर लीपापोती कर दी जाती है।  इसके पीछे भ्र्ष्टाचार भी एक कारण है। 


No comments :

Leave a Reply