हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने कहा है कि ऑफलाइन पढ़ाई करा रहे स्कूल प्रबंधक पीटीएम के बहाने पेरेंट्स को बुलाकर उनसे ट्यूशन फीस के अलावा अन्य गैरकानूनी फीस मांग रहे हैं। मंच का कहना है कि यह हाईकोर्ट की डबल बेंच के दिए गए फैसले व उसके बाद शिक्षा निदेशक पंचकूला द्वारा निकाले गए आदेश का पूरी तरह से उल्लंघन है।मंच ने ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे स्कूल प्रबंधकों पर भी ट्यूशन फीस के अलावा एनुअल चार्ज व अन्य फंडों में फीस वसूलने का आरोप लगाया है।मंच के जिला अध्यक्ष एडवोकेट शिव कुमार जोशी व जिला सचिव डॉ मनोज शर्मा ने कहा है कि जो पेरेंट्स उनकी इस गैर कानूनी डिमांड का विरोध कर रहे हैं उन्हें डराया धमकाया जा रहा है, उनके बच्चों को हरासमेंट किया जा रहा है और वार्षिक परीक्षा में न बैठने देने की धमकी दी जा रही है। मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने कहा है कि ऐसा करके स्कूल प्रबंधक राष्ट्रीय बाल संरक्षण व अधिकार आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं जिसमें कहा गया है कि फीस को लेकर बच्चों को हरासेटमेंट करना, उनकी ऑनलाइन क्लास रोकना,परीक्षा में न बैठने देना और गैरकानूनी फीस वसूलना एक कानूनन अपराध है। मंच ने प्राइवेट स्कूलों की इस मनमानिओं की शिकायत चेयरमैन राष्ट्रीय बाल सुधार एवं संरक्षण आयोग, एफएफआरसी व शिक्षा निदेशक पंचकूला से करके दोषी स्कूलों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
पीटीएम के बहाने बुलाकर स्कूल प्रबंधक पेरेंट्स से मांग रहे हैं गैरकानूनी फीस
Posted by :
pramod goyal
on :
Tuesday, 16 February 2021
0
comments
//# Adsense Code Here #//
No comments :