HEADLINES


More

आईआरएस दिल्ली ने 3 विकेट से जीता मैच

Posted by : pramod goyal on : Saturday 20 February 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

  फरीदाबाद - सेक्टर-86 स्थित स्लेजहैमर क्रिकेट अकादमी में प्रथम आईआरएस ट्राईएंगुलर टूर्नामेंट 2021 (लीग मैच) का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में तीन टीमें भाग ले रही है, जिसमें दिल्ली, मुम्बई, एनडब्ल्यूएफ की टीमें शामिल है। दो दिवसीय इस टूर्नामेंट का पहला और दूसरा मैच स्लेजहैमर क्रिकेट अकादमी में आयोजित किया गया। जिसमें पहला मैच आईआरएस दिल्ली ने 3 विकेट से मैच जीत ली। देर शाम दूसरा मैच आईआरएस दिल्ली और मुम्बाई की टीम के बीच खेला गया। जो देर रात तक जारी रहा। इस मौके पर स्लेजहैमर गु्रप के एमडी प्रदीप


मोहंती मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने जीतने वाली टीम और खिलाडिय़ों को अवार्ड देकर सम्मानित किया।

पहला मैच: यह मैच एनडब्ल्यूएफ और आईआरएस दिल्ली के बीच मैच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में आईआरएस दिल्ली ने 3 विकेट से मैच जीत लिया। यह मैच 20-20 ओवर का खेला गया। मैच का टॉस एनडब्ल्यूएफ ने जीता और बल्लेबाजी करते हुए एनडब्ल्यूएफ ने कुल 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए। जिसमें टीम के बल्लेबाज राजेश तौशाम ने सर्वाधिक 43 गेंदो पर 55 रन बनाए। दिनेश ने 28 गेंदों पर 22 रन बनाए। वहीं आईआरएस दिल्ली के गेंदबाज मनीष डबास ने 3 विकेट, ईश गुप्ता, मनीष ने 2-2 विकेट और अरून सहरावत ने 1 विकेट लिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए आईआरएस दिल्ली की टीम ने 16.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाते हुए यह मैच 3 विकेट से जीत लिया। जिसमें बल्लेबाज दानिश अब्दुल्ला ने 26 गेंदों पर 35 रन, अभिषेक जैन ने 25 गेंदों पर 34 रन बनाए। वहीं एनडब्ल्यूएफ के गेंदबाज राजेश तौशाम ने 3 विकेट लिए। गनेश झा ने दो और धीरज गर्ग और मनीष गुप्ता ने 1-1 विकेट लिया। अंत में प्लेयर आफ द मैच मनीष डबास को दिया गया और वेस्ट बेट्समैन और बेस्ट बॉलर का खिताब राजेश तौशाम को दिया गया।

No comments :

Leave a Reply