HEADLINES


More

विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य : यशपाल

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 6 January 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 06 जनवरी। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लिए अब परिवार पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र के बगैर अब सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग की सभी पैंशन स्कीम में आवेदन नहीं किया जा सकता। परिवार पहचान पत्र बनने के बाद ही पैंशन के लिए आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सभी पैंशन योजनाओं के लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र बनवाना भी अनिवार्य है। अगर कोई भी लाभार्थी अपना परिवार पहचान पत्र अपनी पैंशन के साथ लिंक नहीं करवाता तो उस लाभार्थी को समय पर पैंशन लेने में दिक्कत आ सकती है।


उपायुक्त ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभागपशुपालन एवं डेयरी पालन विभागश्रम विभाग के तहत भवन और अन्य निर्माण श्रमिक (बीओसीडब्ल्यू) बोर्डस्कूल शिक्षा विभाग के तहत स्कूल शिक्षा बोर्ड हरियाणाराजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के तहत धर्मार्थ दानशहरी निकाय विभागदक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगमरोजगार विभागखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभागमत्स्य विभागवित्त विभागस्वास्थ्य विभागहरियाणा पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगमहाउसिंग बोर्ड हरियाणाहरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्डहरियाणा महिला विकास निगमवन विभागहरियाणा राज्य श्रम कल्याण बोर्डहरियाणा अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगमगृह विभागबागवानी विभागउद्योग और वाणिज्य विभागश्रम विभागपुलिस विभागलोक स्वास्थ्य विभागमुद्रण एवं स्टेशनरी विभागन्यू और नवीनीकरण ऊर्जा विभागराजस्व एवं आपदा प्रवंधन विभागसामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभागसैनिक और अर्ध सैनिक कल्याण विभागविज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभागखेल और युवा मामलेपर्यटन विभागटाउन एंड कंट्र प्लानिंग विभागउत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगमअनुसूचित जाति और पिछड़े वर्गों का कल्याणमहिला एवं बाल विकास विभाग और अन्य विभागों की योजनाओं का लाभ भी परिवार पहचान पत्र के तहत ही दिया जाएगा। उपायुक्त यशपाल ने जिला के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने नजकीकी सीएससी पर जाकर अपना परिवार पहचान पत्र अवश्य बनवा लें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शनिवार व रविवार को इस कार्य के लिए कैंप भी आयोजित किए जा रहे हैं।


No comments :

Leave a Reply