HEADLINES


More

मीटिंग में किसान आंदोलन का समर्थन करने का निर्णय लिया

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 6 January 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरिदाबाद  6 जनवरी हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन रजिस्टर नंबर 41 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ  की जिला कार्यकारिणी  की बैठक जिला प्रधान अतरसिंह केशवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।मीटिंग का संचालन यूनियन के जिला सचिव गांधी सहरावत ने किया।इसमें  पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन के पूर्व प्रान्तीय प्रधान एवम् सीटू के जिला उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह डंगवाल ,  राज्य कमेटी के सदस्य योगेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। मीटिंग एजेंडे पर बोलते हुए अतरसिंह ने बताया की राज्य कमेटी ने मीटिंग में किसान आंदोलन का समर्थन करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा तीनों विभागों में डाउनसाइजिंग द डिपार्टमेंट के तहत विभागों के आकार को घटा


ने के लिए स्वीकृत पदों को समाप्त किया जा रहा है। इसके विरोध में राज्य स्तर पर आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया है। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए वीरेंद्र सिंह डंगवाल और योगेश शर्मा ने बताया कि देश के किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य को  देश की राजधानी दिल्ली के चारों तरफ बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों को लेकर व तीन कृषि काले कानूनों के विरोध में संघर्षरत धरना दिए हुए हैं जिसका यूनियन पुरजोर समर्थन करती है। उन्होंने बताया की मीटिंग में आज यूनियन के सांगठनिक विस्तार के लिए सब कमेटियों का गठन किया गया है । इसमें कच्चे कर्मचारियों टर्म अप्वाइंटी कर्मचारी, पंचायती ट्यूबल ऑपरेटर ,आईटी आई पास ट्यूबल ऑपरेटर व  सिंचाई विभाग में कार्य कैनाल गार्डों की मांगों को लेकर आगामी आन्दोलन की तैयारी में राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। यूनियन ने फैसला लिया है कि सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आव्हान पर कर्मचारियों एवं किसानों की मांगों के समर्थन में 11 जनवरी 2021 तक प्रदेश भर के तमाम विभागों में गेट सभाएं की जाएंगी । जिसमें यूनियन ब्रांच स्तर तक गेट सभाएं करेंगी ।इसी कड़ी में 12 जनवरी को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आव्हान पर उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया जाएगा । जिसमें यूनियन के सोंकड़ों कार्यकर्ता भाग लेंगे।आज की बैठक में निर्णय लिया गया की अन्य मांगों को लेकर यूनियन की राज्य परिषद की बैठक जनवरी मास के मध्य में  होगी। जिसमें कच्चे कर्मचारियों को समान काम समान वेतन देना, पदोनुनति में टेस्ट की लगाई गई शर्त को निरस्त करवाना, महंगाई भत्ते को जारी करवाना, एलटीसी का बजट निर्धारित करवाना, कैनाल गार्ड को तृतीय श्रेणी का दर्जा देना, टर्म अम्प्वेंटी कर्मचारियों को पक्का होने तक जॉब सिक्योरिटी देना ,सभी कर्मचारियों को कैशलेस मेडिकल सुविधा देना आदि मांगों को लेकर निर्णायक आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक किसान आंदोलन चलेगा यूनियन आंदोलन का तन मन धन से समर्थन करेगी बैठक में आंदोलन के दौरान शहीद हुए 50 किसानों की शहादत को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसमें राज्य सरकार से मांग की गई कि किसानों को मरणोपरांत पचास लाख रुपए की आर्थिक सहायता और  परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाए। आज की मीटिंग में जिला कोषाध्यक्ष पूर्ण दहिया, पब्लिक हैल्थ ब्रांच के प्रधान अमन, कोषाध्यक्ष राजकुमार, मोहनलाल गौतम,आई बी के प्रधान, जगदीश प्रसाद, सचिव देवीसिंह, बी &आर के प्रधान कप्पी आदि नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।


No comments :

Leave a Reply