HEADLINES


More

शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य की अपार संभावनाएं हैं - कृष्णपाल गुर्जर

Posted by : pramod goyal on : Sunday 31 January 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 31 जनवरी। शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य की अपार संभावनाएं हैं । यह विचार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने  आज सेक्टर -89 अमन विलास के भूतल- 15 में न्यू हॉप एजुकेशन सोसाइटी के तत्वाधान में शुरू किए गए कोचिंग एंड कंप्यूटर सेंटर के शुभारम्भ के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे । केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नित नए बदलावों के चलते आज युवाओं और सेवानिवृत्त हुए अनुभवी लोगों के लिए अपार संभावना है। जिसमें वे आने वाली पीढ़ी को अपने संबंधित क्षेत्रों के अनुभव का ज्ञान सांझा कर इस क्षेत्र में सेवा के साथ-साथ व्यवसायिक तौर पर भी नए आयाम स्थापित कर सकते हैं। हाल ही में केंद्र सरकार से वरिष्ठ पद से सेवानिवृत्त हुए प्रशासनिक अधिकारी पी सी दास  द्वारा अपनी सेवानिवृत्ति के उपरांत जरूर


तमंद व प्रतिभावान युवाओं को विभिन्न विषयों के संबंध में अच्छे अनुभवी टीचरों द्वारा पढ़ाए जाने के संकल्प की सराहना करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस प्रकार की गई पहल अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत है। उन्होंने अपनी ओर से शिक्षा के क्षेत्र में शुरू किए गए इस नए प्रयास हेतु अपनी ओर से शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि जिस संकल्प को लेकर यह संस्थान शुरू किया गया है। अपने प्रयासों से  सफलता के  चरम तक जरूर पहुंचेगा। जिससे प्रतिभावान व जरूरतमंद लोगों के परिवारों के बच्चों के उज्जवल भविष्य को बनाने में सहयोग प्राप्त हो सकेगा।  इस अवसर न्यू हॉप एजुकेशन सोसाइटी के मैनेजिंग डायरेक्टर पी सी दास ने कहा कि बचपन में भविष्य निर्माण को लेकर  जिस  संघर्ष के समय को उन्होंने करीब से देखा था, उसका उन्हें आज तक भी एहसास बना हुआ है । जिसके चलते उन्होंने अपनी सेवानिवृत्ति उपरांत न्यू होप एजुकेशन सोसाइटी के नाम से प्रतिभावान व जरूरतमंद युवाओं के उज्जवल भविष्य को बनाने में सहयोग देने के लिए न्यू होप एजुकेशन सोसाइटी की स्थापना कर यहां पर शिक्षा के उच्च कोटि के विद्वानों के साथ मिलकर इस शिक्षण संस्थान की शुरुआत की है। उन्होंने अपनी ओर से जन अपील करते हुए कहा कि उनके संस्थान से जुड़कर प्रतिभावान व जरूरतमंद परिवार के युवा अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करें।  इस अवसर पर राजन सहगल सीएमडी, नेशनल हैडिकेप्ट फाइनेस एंड डेवलोपमेन्ट कॉपोरेशन ,  डायरेक्टर (एनएस आईसी ) पी उदय कुमार, जनरल मैनेजर ( एनएसआइसी) टेक्निकल सेंटर ओखला ओपी सिंह, जर्नल मैनेजर (एनएच एफडीसी) अनिल कौशिक, डॉ विनीत राणा,  कौशिक सरकार, अरुण कुमार, मनोज कुमार साहूवेणुगोपाल राव, कुलविंदर मलिक, राज सिंह, कांता देवी, घनवीर सहित अनेको गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


No comments :

Leave a Reply