HEADLINES


More

सोशल मीडिया ग्रीवांस रिडरेसल फोर्म पर आने वाली शिकायतों का समय पर समाधान करें सभी विभाग : यशपाल

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 13 January 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 13 जनवरी। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि सोशल मीडिया ग्रीवांस रिडरेल फोर्म पर आने वाली शिकायतों को सभी विभाग गंभीरता से लें। इनका समय पर समाधान करें और उसकी रिपोर्ट भी पोर्टल पर अपलोड करें। उपायुक्त बुधवार को लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में सभी विभागों की मासिक प्रगति मीटिंग में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे।


उपायुक्त ने सीएम विंडो पर आने वाली सभी शिकायतों की भी क्रमवार ढंग से समीक्षा की। उन्होंने उन विभागों को निर्देश भी दिए जिनकी शिकायतें लंबित थी। उपायुक्त ने कहा कि सभी शिकायतों का समयबद्ध ढंग से निपटारा किया जाए। इसके साथ ही सीपीग्राम पोर्टल पर किए गए कार्यों की रिपोर्ट भी समय पर अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने पूरे हुए कार्यों की रिपोर्ट समय पर पोर्टल पर अपलोड करें। मीटिंग में परिवार पहचान पत्र के तहत जिला में चल रहे कार्यों की समीक्षा भी की गई। उपायुक्त ने बताया कि जिला में 10 लाख 49 हजार 123 परिवारों का डाटा अपलोड किया जाना है और हमने इसमें से लाख 68 हजार 170 परिवारों का डाटा अपडेट करने का कार्य भी पूरा कर लिया है। बाकी लाख 80 हजार 953 परिवारों का डाटा अभी अपडेट किया जाना है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी आंगनवाड़ी वर्करोंआशा वर्करों व सीएससी के जरिए इस कार्य को जल्द से जल्द निपटाया जाए। उन्होंने परिवार पहचान पत्र बनाने में बेहतरीन कार्य करने के लिए जिला के अधिकारियों को बधाई भी दी। मीटिंग में उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने विभागों के कर्मचारियों के परिवारों का परिवार पहचान पत्र का डाटा मुहैया करवाने के लिए निर्देश भी जारी करें। इसके लिए उन्होंने एक सप्ताह का समय भी दिया। मीटिंग में क्रैशर जोन में मांगर चौकी से आगेपाली चौकी के निकासधौज थाने के सामने और सिकरोना चौकी क्षेत्र में लगे नाकों पर सिविल के कर्मचारियों की नियुक्ति करने के निर्देश भी आरटीओ को दिए। मीटिंग में कई अन्य योजनाओं की भी क्रमवार ढंग से समीक्षा की गई। मीटिंग में अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मानएसडीएम फरीदाबाद जितेंद्र कुमारएसडीएम बल्लभगढ़ अपराजिताएसडीएम बडख़ल पंकज सेतियासीटीएम मोहित कुमारआरटीए जितेंद्र गहलावतसीएमजीजीए रूपाला सक्सेना सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


No comments :

Leave a Reply