HEADLINES


More

श्रीनगर में टूटा 30 साल का रिकॉर्ड, 'जम गई डल झील

Posted by : pramod goyal on : Thursday 14 January 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : ,
//# Adsense Code Here #//

 श्रीनगर: 

भारी बर्फबारी, ठंड और शीतलहर की वजह से कश्मीर (Kashmir) में जनजीवन प्रभावित हुआ है. श्रीनगर (Srinagar) का मशहूर डल झील गुरुवार (14 जनवरी) को जमकर बर्फ बन गया. शहर में बीती रात न्यूनतम तापमान ने 30 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बुधवार और गुरुवार के बीच की रात श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 8.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो 1991 के बाद सबसे कम है. 1991 में श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 11.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.  


कश्मीर घाटी का गेटवे टाउन कहलाने वाले काजीगुंड में भी माइनस 10 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. वहीं उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में माइनस 6.3 और कोकेरान्ग में माइन, 10.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. तापमान में भारी गिरावट की वजह से सभी जगह पानी बर्फ बन चुका है. वाटर सप्लाय सिस्टम ध्वस्त हो चुका है. शहर की सड़कों पर बर्फ की मोटी-मोटी चादरें बिछ गई हैं

No comments :

Leave a Reply