HEADLINES


More

दिल्ली में गुरुवार को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक का नाइट कर्फ्यू लगाया

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 31 December 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 नए साल के जश्न को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट हैं. कई राज्यों में नए साल के सेलिब्रेशन को ध्यान में रखते हुए नाइट कर्फ्यू से लेकर लोगों की भीड़ इकट्ठा होने पर बैन लगाया गया है. देश के अधिकतर राज्यों ने कोरोनावायरस को देखते हुए गाइ़डलाइंस जारी की हैं. दिल्ली में गुरुवार को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक का नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने घोषणा की है कि '31 दिसंबर की रात 11 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6 बजे तक किसी भी नए साल के जश्न, भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम या फिर सार्वजनिक जगहों पर भीड़ इकट्ठा करने की अनुमति नहीं है.' हालांकि, इस दौरान ट्रैफिक मूवमेंट पर कोई पाबंदी नहीं है. इसी अवधि के लिए मुंबई में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. बड़ी भीड़ इकट्ठा करने पर बैन है, लेकिन लोग अपने दोस्तों, परिवार, संबंधियों से मिलने जा सकते हैं. वहीं सार्वजनिक जगहों पर चार से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते. मुंबई पुलिस ने कहा है कि फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होगी. वहीं इस दिन ड्रोन्स से निगरानी की जाएगी.


No comments :

Leave a Reply