HEADLINES


More

रंगोली बना कर ग्रीन दीपावली का सन्देश। एक दीया शहीदों के नाम

Posted by : pramod goyal on : Saturday 14 November 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद की सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, जूनियर रेडक्रॉस तथा गाइडस ने प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में ग्रीन दीपावली मनाने का सन्देश दिया। इस अवसर पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में एक दीया शहीदों के नाम जला कर शहीदों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। ब्रिगेड अधिकारी, जूनिय


र रेडक्रॉस काउंसलर व प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि दीपावली तथा दीपोत्सव एवम् सभी पर्वों और त्यौहारों पर हमारे वीर और बहादुर सैनिक देश की सीमाओं की रक्षा में चौबीसों घण्टे दिन रात डटे रहते है हमारा परम कर्तव्य है कि उन के प्रति तथा उन के प्रियजनों के प्रति कृतज्ञता और आभार व्यक्त करें। देश के सैन्य कर्मियों के साहस और बलिदान पर हमें गर्व है और हम सब हर घड़ी अपने बहादुर सैन्य कर्मियों के साथ हैं। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि समूचा एन सी आर स्मॉग और प्रदूषण रूपी, धूल तथा विषैले आवरण से ढका हुआ है हमें सरकार और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों के अनुसार ग्रीन और क्लीन दीपावली मनानी है ताकि प्रदूषण के स्तर में कोई वृद्धि न हो तथा सभी बच्चे, बुजुर्ग और रोगी स्वच्छ वातावरण और प्रदूषण रहित तरह से इन दीपोत्सव पर्वों का आनन्द ले सकें।प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि हिन्दी प्राध्यापिका शीतू ने छात्रा तबिन्दा, निशा, तनु तथा सपना शर्मा ने पोस्टर बना कर और रंगोली सजा कर ग्रीन दीपावली का सन्देश दिया। बालिकाओं को देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों और वीर शहीदों को नमन करते हुए उन के सम्मान में भी एक दीया जला कर उन के शौर्य को नमन किया। विद्यालय की सभी बालिकाओं और अध्यापकों ने यह प्रार्थना की कि विश्व को कोरोना महामारी से मुक्ति मिले, सभी स्वस्थ रहे और शान्ति से जीवन यापन करें। वैश्विक भाईचारा स्थापित हो और सभी पर्यावरण संरक्षण करते हुए दीपोत्सव का आनन्द लें।


No comments :

Leave a Reply