HEADLINES


More

दिल्ली में 4 में एक शख्स COVID संक्रमित, लगभग हर घर को वायरस ने बनाया निशाना

Posted by : pramod goyal on : Thursday 12 November 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

दिल्ली में किए गए सीरो सर्वे के चौथे चरण की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में सितंबर महीने में किए गए सर्वे के आंकड़े की तुलना में संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है. इस रिपोर्ट को न्यायमूर्ति हिमा कोहली और सुब्रमणियम प्रसाद की पीठ के समक्ष रखा गया. सीरो सर्वे की हालिया रिपोर्ट में जांच किए लोगों में 25 प्रतिशत के शरीर में COVID-19 एंटी बॉडी पाए गए हैं. 

रिपोर्ट को बरीकी से पढ़ने के बाद, अदालत ने कहा कि "लगता है कि शहर में चार में एक शख्स COVID-19 से संक्रमित हुआ है और लगभग कोई भी घर वायरस से बचा नहीं है." सर्वे के आंकड़ों का संदर्भ देते हुए अदालत ने कहा, "कोई भी घर बचा नहीं है. 

नियमों में ढील दिए जाने को लेकर हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए जब दूसरे प्रभावित राज्य प्रतिबंध लगा रहे हैं तो दिल्ली सरकार नियमों में ढील क्यों दे रही है. 


No comments :

Leave a Reply