HEADLINES


More

सोनीपत में जहरीली शराब से 4 और लोगों की मौत के बाद 31 हुए मृतक

Posted by : pramod goyal on : Friday 6 November 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोनीपत में शुक्रवार को 6 और लोगों ने दम तोड़ दिया। अब सोनीपत में 31 तो पानीपत के 6 और फरीदाबाद का एक मामला मिलाकर पिछले 4 दिन में सूबे में मरने वालों की कुल संख्या 38 हो चली है। उधर, इन मौतों के बाद प्रशासन हरकत में आया है। इस मामले में खुद डिप्टी कमिश्नर ने व्यवस्था की कमान संभाल ली है। शुक्रवार को उनके दिशा-निर्देश में पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने कोर्ट कॉम्पलेक्स थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार और मोहाना थाना प्रभारी श्रीभगवान के अलावा मोहाना थाना बीट इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है।

ध्यान रहे, जिले के गांव गुमड़ में नकली शराब के सेवन से 7 लोगों की हालत बिगड़ी। इनमें से 4 की मौत हो चुकी है तो तीन जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध शराब आज से नहीं बहुत समय से बेची जा रही है, लेकिन पुलिस ने पकड़कर छोड़ देती है। पुलिस की शह से ही यह शराब बेची जाती है। ग्रामीण बता रहे हैं कि गांव गुमड़ में आधा से ज्यादा निवासियों ने शराब को ही व्यवसाय बना लिया है और उसी के कारण गांव के ऐसे हालात हुए हैं। इन सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।


No comments :

Leave a Reply