HEADLINES


More

हरियाणा आवास बोर्ड 18 नवंबर को पंचकूला, हिसार, गुरुग्राम व फरीदाबाद में 579 फ्लैटों की ई-नीलामी करेगा

Posted by : pramod goyal on : Saturday 14 November 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा आवास बोर्ड ने 18 नवंबर को पंचकूला, हिसार, गुरुग्राम व फरीदाबाद में 579 फ्लैटों की ई-नीलामी करने का निर्णय लिया है। इनके बाद 7312 फ्लैटों की ईडब्लूएस, बीपीएल श्रेणी के लोगों के लिए व 84 व्यावसायिक संपत्तियों की भी ई-नीलामी की जाएगी। बोर्ड के मुख्य प्रशासक अंशज सिंह ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में रहने वाले सभी जरूरतमंद लोगों के घर के सपने को साकार करने के लिए प्रयासरत है।

इसी दिशा में कदम उठाते हुए बोर्ड द्वारा अम्बाला, हिसार, फरीदाबाद, पचंकूला, सिरसा, सोनीपत, गुरुग्राम, बहादुरगढ़, नगल सोठियां (हिमशिखा), मतलौडा, भिवानी, कुरूक्षेत्र, पानीपत, रोहतक,झज्जर, कैथल, रेवाड़ी, धारूहेड़ा में ‘हरियाणा आवास बोर्ड’ द्वारा बनाए गए फ्लैटों की ई-नीलामी की जाएगी। इस बारे में विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। 


No comments :

Leave a Reply