HEADLINES


More

अवैध रूप से पड़ा मलवा, बिना ढके निर्माण बिल्डिंग सामग्री के 13चालान काटे

Posted by : pramod goyal on : Thursday 5 November 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 5 नवम्बर।  निगमायुक्त डा. यश गर्ग के निर्देशानुसार ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) स्थिति से निपटने के लिए फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन लगातार युद्ध स्तर पर काम कर रहा है और आज भी प्रदूषण फैलानेकूड़ा फेंकने और अवैध मैटेरियल खुले में रखने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की और चालान काटे।

निगम के अधीक्षण अभियंता विजय ढाका ने बताया कि  ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) को ध्यान में रखते निगम प्रशासन ने आज पूरे दिन पैट्रोलिंग जारी रखी और प्रदूषण फैलाने वाले तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की और चालान काटे। उन्होंने बताया कि निगम के जे00 व ए00 द्वारा अवैध रूप से पड़ा मलवाबिना ढके निर्माण बिल्डिंग सामग्री के 13 चालान काटे। जिन पर 70500 रूपये जुर्माना लगाया तथा  65500 रूपये  वसूल किए।  इसके अलावा सफाई विभाग द्वारा बुढ़िया नाले की सफाई भी पौकलंड व जेसीबी मशीन द्वारा करवाई गई।

अधीक्षण अभियंता विजय ढाका ने बताया वार्ड-2, सुभाष कालोनी सेक्टर-59, वार्ड नंबर-11, बांध रोड से बसंतपुर रोडवार्ड-22, 23, 24,25 मैन रोड अशोका इंक्लेव पार्ट-1 से 3 सेक्टर-37, सेक्टर-11, सेक्टर-16सराय मार्किटशेरशाह शूरी रोड वार्ड-22, आईपी कालोनीस्प्रिंग फील्ड कालोनीपल्ला पावर हाउसडीएलएफ एरिया फेस-1 वार्ड नंबर-26, मैट्रो स्टेशन सेक्टर-28 से एसओएस स्कूलसेक्टर-30-31 मैन रोडवार्ड-32, सेक्टर-24 और 25 तथा वार्ड-36 इत्यादि के मुख्य-मुख्य स


ड़कोंरास्तोंमौहल्लों में पानी के टैंकरोंफायर बिग्रेड की गाड़ियों से से छिड़काव करवाया व पेड़ों पर जमीं हुई धूल-मिट्टी को साफ करने के लिए फायर बिग्रेड की गाडियों से छिड़काव का कार्य भी किया गया है।  इसके अतिरिक्तः वार्ड नंबर-39,4,22,37,11,36,31,3235, में खुले में निर्माण सामग्री को भी निगम कर्मचारियों ने ढकवाया।

        अतिरिक्त निग्मायुक्त इन्द्रजीत कुल्हारिया नेे शहरवासियों से पुनः अपील की है कि वे वायु प्रदूषण की स्थिति से निपटने के लिए निगम प्रशासन का सहयोग करे और प्रदूषण फैलानेकूड़ा फेंकने और खुले में अवैध बिल्डिंग सामग्री रखने वाले लोगों की सूचना वीडियो व फोटो सहित निगम प्रशासन को व्हटसप नंबर 9599780888 पर अवश्य भेजें जिससे कि निगम प्रशासन ऐसे तत्वों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही कर सकें।


No comments :

Leave a Reply