HEADLINES


More

बल्लभगढ़ में अवैध रूप से गर्भपात करने जा रही कथित महिला डॉक्टर को पलवल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर रंगे हाथ पकड़ा

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 7 October 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद,  स्वास्थ्य विभाग पलवल की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए संजय कॉलोनी के एक घर में अवैध रूप से गर्भपात करने जा रही कथित डॉक्टर को रंगे हाथ गिरिफ्तार किया है ।

 स्वास्थ्य विभाग पलवल को पिछले काफी लंबे समय से फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में अवैध तरीके से अस्पताल में गर्भपात कराने की सूचनाएं मिल रही थी और इन्हीं सूचनाओं के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संजय कॉलोनी में चल रहे एक घर में अस्पताल में नकली ग्राहक बनाकर एक महिला को भेजा और कथित डॉक्टर से गर्भपात कराने के लिए 7000 में सौदा तय हो गया जिसके बाद कथित डॉक्टर ने महिला को दूसरे दिन अस्पताल बुलाया और महिला से ₹7000 ले लिए और उसकी गर्भपात की प्रक्रिया शुरू करने लगी जैसे ही डॉक्टर ने गर्भपात की प्रक्रिया शुरू की स्वास्थ विभाग की टीम ने फौरन मौके पर जाकर कथित महिला डॉक्टर को मौके से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से गर्भपात की दवाइयां भी बरामद कर ली स्वास्थ्य विभाग ने लिखित शिकायत देकर कथित डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत दे दी है

स्वास्थ्य विभाग पलवल के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ जे पी ने बताया कि उनको सूचनाएं मिल रही थी की प्रसिद्ध महिला डॉक्टर 5000 से लेकर ₹15000 तक गर्भपात कराने के लिए ले रही है। स्वास्थ्य विभाग ने आरोपी महिला डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है

No comments :

Leave a Reply