HEADLINES


More

ओल्ड फरीदाबाद के बिजली कर्मचारियो ने कार्यकारी अभियन्ता कुलदीप अत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 20 October 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद - गुस्साये बिजली कर्मचारियो ने आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के वेनर तले सतीस छावडी की अधयकछता  में धरना दिया, व प्रदर्शन किया . इसका औपचारिक नोटिस 16-10-2020 को कार्य कारी अभियन्ता ओल्ड फरीदाबाद कुलदीप अ


त्री को यूनियन द्वारा दिया गया था, जिस पर 19-10-2020 को बात चीत हुई थी, लेकिन अफ़सोस कोई सहमति नहीं बनीं। इस धरने को सर्कल सचिव अशोक कुमार ने भी सम्बोधित किया, उनहोंने कहा कि, कि बिजली कर्मचारी आज भारी दबाव में कार्य कर रहे हैं, यहाँ तक कि  शनिवार व रविवार तथा छुट्टी वाले दिन भी कर्मचारियो को काम करने के लिए  मजबूर किया जा रहा है, जिस कारण कर्मचारी डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं  ,आज बिजली कर्मचारियो के धैर्य का बान्ध टूट गया और सैकड़ों कर्मचारी काम धाम छोड़ कर धरने पर बैठ गए, उनहोंने कहा कि अगर एक हफ्ते तक समस्या का समाधान नहीं होता है तो, यह आनदोलन पूरे सर्कल में फ़ैला दिया जाएगा, इसकी जिम्मेवारी बिजली अधिकारियों की व जिला प्रशासन की होगी ,अन्त में यूनिट प्रधान सतीस छावडी ने कहा कि अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है, कि कर्मचारी आज धरना पर बैठे हैं, और कार्य कारी अभियन्ता अपने आफिस से गायब है, समस्या के समाधान की बजाय टकराव का रवैया अपना रहे हैं, और उच्च अधिकारी भी ऑख बन्द करके बैठे हैं, उनहोंने घोषणा की कि 24 अक्तूबर तक कार्य कारी अभियन्ता कुलदीप अत्री ओल्ड फरीदाबाद के जिस आफिस में जायेंगे, बिजली कर्मचारियो के द्वारा उनका घेराव किया जायेगा तथा जब तक सकारात्मक  बातचीत नहीं होती तबतक कर्मचारी नौ बजे से पांच बजे तक कार्य करेंगे तथा शनिवार व रविवार तथा छुट्टी वाले दिन किसी भी दबाव में  कार्य नहीं करेंगे।  इसके अलावा धरने को सचिव करतार सिंह, सतवीर सिंह, संजय राठौर, परवेश, काली चरन,देवेन्द्र त्यागी, देवेन्द्र सिंह तथा रिटायर कर्मचारी संघ फरीदाबाद के जिला सचिव लज्जा राम ने भी सम्बोधित किया। 


No comments :

Leave a Reply