HEADLINES


More

250 बिचौलियों के आरटीए कार्यालय में घुसने पर बैन

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 18 October 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 आरटीए में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने अपनी योजना बना ली है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मीडिया के सामने विभाग की पूरी प्लानिंग रखी। जिसके अनुसार आईटी से लेकर अधिकारियों की नियुक्तियां और विभाग में स्टाफ में बढ़ोतरी आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि आरटीए कार्यालयों में 250 बिचौलियों को चिह्नित किया गया है।

इनकी लिस्ट हर डीटीओ भेजी जाएगी, ताकि इनकी ऑफिस में एंट्री बैन की जा सके। जरूरत हुई तो इन बिचौलियों के नाम भी उजागर किए जाएंगे। कॉमर्शियल वाहनों की ओवरलोडिंग में भी भ्रष्टाचार है। इस पर अंकुश लगाने के लिए सड़कों पर पोर्टेबल धर्मकांटे लगाए जाएंगे। इससे वाहन चालक को भी पता नहीं लगेगा कि कब उसके वाहन के वजन का तोल हो चुका है।

सीएम ने बताया कि इसके लिए 45 पोर्टेबल धर्मकांटे खरीदे हैं। यदि ये सफल रहे तो ऐसे और धर्मकांटे खरीदे जाएंगे। यह सड़कों पर लगाए जाएंगे। जैसे वाहन इनके उपर से गुजरेगा, उसका तोल हो जाएगा। ओवरलोड होने पर इसकी सूचना टीम को दे दी जाएगी। इसके अलावा अधिकारियों द्वारा भी गड़बड़ी नहीं हो सकेगा। चेकिंग व पासिंग करने वाले वाहन निरीक्षक पर बॉडी कैमरे लगाए जाएंगे।


No comments :

Leave a Reply