HEADLINES


More

निगरानी कमेटी की देखरेख में अनंगपुर सरकारी स्कूल में डाला गया छत का लेंटर

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 30 September 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 ऑल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन आईपा के प्रयास से सरकारी स्कूल अनंगपुर में नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है। बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के एसडीओ दत्तात्रेय व गांव की निरीक्षण कमेटी की देखरेख में छत का लेंटर डाला गया। इस अवसर पर

समाज सेविका नूतन शर्मा,रतनपाल काउं

सलर, अजय पाल,ओमपाल, जगदीश सिंह, प्रेम सिंह, राजेश शर्मा प्रिंसिपल मौजूद रहे। आईपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश शर्मा ने बताया है कि सरकारी स्कूल तिगांव, मोहना ,फरीदपुर और गोछी में भी निर्माण कार्य चल रहा है। आईपा  ने इन स्कूलों के प्रिंसिपल व गांव के मोजिज लोगों से अपील की है कि वह भी अपने स्कूल में चल रहे निर्माण कार्य की ठीक प्रकार से निगरानी करें और यह देखें कि  निर्माण कार्यों में जो सामग्री डाली जा रही है वह नियमों के तहत व  गुणवत्ता लिए हुए है। यह स्कूल बिल्डिंग वर्तमान व आने वाली पीढ़ी के लिए बनवाई जा रही है  अतः इसका मजबूत बनना बहुत जरूरी है। इस कार्य में सभी का सहयोग होना चाहिए यह भी एक सच्ची समाज सेवा है।

No comments :

Leave a Reply