HEADLINES


More

2 अक्टूबर को चलाया जाएगा प्लाज्मा दान जागरूकता कार्यक्रम: यशपाल

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 30 September 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद  30 सितंबर ।  उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला प्रशासन, ज़िला रैडक्रास सोसाइटी  व फ़रीदाबाद की अन्य सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से प्लाज्मा  जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं । इसी कड़ी मे  आगामी 2 अक्टूबर को एक जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा। प्रातः सुबह 7:30 बजे इस जागरूकता रैली को  हरी झंडी दिखाई जाएगी । रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से प्लाज्मा डोनेशन के ऊपर नुक्कड़ नाटक, बाइक रैली जिसमें सेक्टर 7,सेक्टर 3, गुड ईयर चौक चौक, हार्डवेयर, बीके चौक, सेक्टर 21 मार्केट, सेक्टर 37 मार्केट, सेक्टर 15  मार्केट, सेक्टर


9 रोटरी ब्लड बैंक के ऊपर इसका समापन किया जाएगा, बाइकर्स शहर में घूम-घूम कर लोगों को जागरुक करने का कार्य करेंगे, गो ग्रास के रिक्शा के माध्यम से ऑडियो टेप के द्वारा प्लाज्मा के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा। जिला प्रशासन के माध्यम से एक मिस कॉल नंबर भी जारी किया जाएगा जिससे जो व्यक्ति प्लाज्मा डोनेट करना चाहता है, वह केवल मिस कॉल देगा जिला प्रशासन इच्छुक प्लाज्मा दानी के साथ समन्वय बनाकर प्लाज्मा डोनेट के लिए प्रेरित कर डोनेशन का काम करेगी।  

उपमंडल मजिस्ट्रेट जितेंद्र कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा यह कार्यक्रम युद्ध स्तर पर लिया जाएगा। इससे कोरोना योद्धाओं को जागरुक कर प्लाज्मा डोनेट करवाने में बहुत अहम भूमिका रहेगी,
इस कार्य में फरीदाबाद की विभिन्न सामाजिक  संस्थाओं, समस्त रोटरी क्लब फरीदाबाद, अग्रवाल वैश्य समाज, सोम प्रकाश चैरिटेबल चैरिटेबल ट्रस्ट, सभार्य फाउंडेशन, महेश्वरी सेवा ट्रस्ट,थम्श रूडीज बाईकर, रेडक्रॉस सह सचिव बिजेंद्र सोरौत, कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल व अन्य सामाजिक संस्थाओं क विशेष योगदान है।

No comments :

Leave a Reply