HEADLINES


More

फरीदाबाद के तिगांव इलाके में गड्ढे में डूबने से दो छात्रों की मौत

Posted by : pramod goyal on : Thursday 6 August 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद में तिगांव इलाके में गड्ढे में डूबने से दो मासूम छात्रों की मौत का दर्दनाक मामला सामने आया है। बता दें कि दोनों बच्चे माइनर थे जिनकी उम्र 8 और 10 साल थी।पुलिस के मुताबिक बच्चे कल देर साम पतंग उड़ा रहे थे कि तभी घर के पास खेत में
बने गड्ढे में बच्चे गिर गए जिसके चलते उनकी गड्ढे में डूबने से मौत हो गई । फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान में रखवा कर मामले की जांच में जाँच के बाद उचित कारवाही की बात कह रही है।
 तस्वीरों में दिखाई दे रहे यह वही मासूम  छात्र है जिनकी खेत मे बने गड्ढे में भरे बरसाती पानी मे डूबने के चलते मौत हो गई। खेत मे भरजे बरसाती पानी की यह तस्वीरें फरीदाबाद के तिगांव इलाके की है बता दें कि इसी खेत में भरे पानी में बच्चों की डूबने से मौत हुई।घटना कल देर शाम की है। परिजनों के मुताबिक खेत मालिक इसमें से मिट्टी निकलवा रहा है जिसके चलते इस खेत में काफी गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं और उन गड्ढो में बरसाती पानी भर गया है उनके बच्चे घर से पतंग लाने की बात कहकर निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे जिसके बाद उन्होंने उनकी काफी तलाश की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला फिर किसी ने बताया कि उनके बच्चे खेत में डूब गए हैं इसके बाद मौके पर पहुंचे तो बच्चों को आनन-फानन में गड्ढों से बाहर निकाला लेकिन तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी उनके मुताबिक उन्होंने खेत मालिक को कई बार इस खेत से मिट्टी उठाने के लिए मना किया था लेकिन खेत मालिक ने उनकी एक नहीं मानी जिसके चलते खेत में गड्ढा हो गया और उस गड्ढे में बच्चों के डूबने से मौत हो गई।
वहिंन जांच अधिकारी की मानें तो बच्चों के परिजनों ने उन्हें शिकायत दी है जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके बच्चे कल पतंग उड़ा रहे थे कि तभी वह खेत में बने गड्ढे में गिर गए जिसके चलते उनकी मौत हो गई फिलहाल जांच की जा रही है की खेत मालिक ने इस खेत से मिट्टी उठाने की परमिशन ली थी या नहीं जांच के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

No comments :

Leave a Reply