HEADLINES


More

सिद्धपीठ श्री महारानी वैष्णोदेवी मंदिर के पांचवीं बार प्रधान चुने गए जगदीश भाटिया

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 16 August 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। महारानी श्री सिद्धपीठ वैष्णोदेवी मंदिर फरीदाबाद के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए। इन चुनावों में जगदीश भाटिया को पुन: अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री भाटिया लगातार पांचवी बार मंदिर संस्थान के प्रधान चुने गए हैं। श्री भाटिया ने मंदिर संस्थान के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों का आभार जताया है। अध्यक्ष चुने जाने के बाद जगदीश भाटिया ने कहा कि जिस भरोसे व उम्मीद से उन्हें पांचवीं बार यह बड़ी व महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधान पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद वैष्णोदेवी मंदिर
में लगातार विकास के कार्य करवाए हैं। मंदिर के अंतर्गत संचालित स्कूल को बेहतर बनाया गया है। इसके साथ साथ मंदिर संस्थान के तत्वावधान में हर साल गरीब कन्याओं के लिए निशुल्क परिचय व विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं। इसमें नवदपंत्ति को घर के लिए दान दहेज के रूप में तमाम सामान दिया जाता है। मंदिर में हर साल ब्लड डोनेशन व हैल्थ चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाते हैं। इनके साथ साथ मंदिर में होने वाले सभी त्यौहारों को धूमधाम से मनाया जाता है। श्री भाटिया ने बताय कि प्रधान बनने के बाद मंदिर की ईमारत में भी अनेक बड़े बदलाव किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधान बनाने पर वह सभी सदस्यों का आभार जताते हैं। श्री भाटिया ने कहा कि जल्द ही मंदिर संस्थान की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।

No comments :

Leave a Reply