HEADLINES


More

जरुरतमंदो को राशन वितरण किया, कोरेना काल में सावधानी से रहने बारे बताया

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 15 July 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। बड़खल विधानसभा के गांव दयाल नगर में भगत सिंह युवा दल के संस्थापक - सौरभ उपाध्याय और मनीष राय, अनिल यादव, राजन, आकाश शर्मा, विशाल राय, शीतल, नितेश बघेल, नंद किशोर, ब्रिजेश जी, चौधरी राज आर्य जी, साध्वी शकुंतला जी, जीतेश गेरा जी, भगत सिंह युवा दल के बहुत ही अनुभवी एवं क्रांतिकारी साथी एवं बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने साथ मिलकर जरुरतमंदो को राशन वितरण किया।  भारत सरकार के अनलॉक 2 मैं
भी जितनी सावधानी लॉकडाउन के टाइम में रखी थी उससे भी ज्यादा सावधानी से हमें रहना है, ऐसा बोलते हुए लोगो को जागरूक किया।  भगत सिंह युवा दल के सभी क्रांतिकारी साथियों एवं बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद किया l
इस पूरे कार्यक्रम के कर्ता धर्ता  प्रेमकृष्ण आर्य (पप्पी) थे। 
राष्ट्रीय सदस्य ओबीसी मोर्चा भारतीय जनता पार्टी एवं सह प्रभारी जम्मू कश्मीर के प्रयास से सभी जुड़े ओर पूरा कार्यक्रम हो पाया l 

No comments :

Leave a Reply