HEADLINES


More

पेट्रोल पंप से लूट करने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त मे

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 29 July 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:-क्राइम ब्रांच फरीदाबाद को थाना छायंसा एरिया में पेट्रोल पंप से हुई लूट के मामले में आरोपी पवन पुत्र सतीश निवासी गौतम बुध नगर यूपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल हुई है। आरोपी ने दिनांक 4 मई 2020 को शाहजहांपुर छायंसा पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अपने 3 अन्य साथियों सहित अंजाम दिया था। जिस संबंध में थाना में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। मामले की तफ्तीश क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव को सौंपी गई थी। 

श्रीमती धारणा यादव ने बताया कि विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने आरोपी पवन को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी पवन ने बताया कि लूटी गई रकम में से पवन के हिस्से में ₹20000 आए थे। ₹10000 रुपए उससे खर्च हो गए हैं। 10,000 आरोपी से बरामद किए जा चुके हैं। आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

श्रीमती धारणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी यूपी राज्य में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। थाना औरंगाबाद, दादरी, नोएडा, में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती के कई मामले दर्ज हैं।

No comments :

Leave a Reply