HEADLINES


More

कई मामलों में वांछित शातिर अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 21 July 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 21 जुलाई : मारपीट, हत्या का प्रयास, जान से मारने की धमकी, धोखाधड़ी सहित अनेक मामलो में वांछित शातिर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। थाना खेडीपुल क्षेत्र अंतर्गत प्रवीन उर्फ कालू पुत्र सतवीर निवासी गांव अमीपुर फरीदाबाद को पुलिस ने मारपीट के एक मामले में गिरफ्तार किया है। प्रवीन ने अपने साथियो अर्जुन उर्फ पिन्टू, सुरेन्द्र उर्फ पप्पू, शेखर पुत्र गंगाराम आदि के साथ मिलकर प्रदीप के साथ मारपीट की थी। जिस पर थाना खेडी
पुल में मु0 न0 151 दि0 25.005.19 धारा 148,149,323,325, 379बी, 452, 427, 506 दर्ज किया था । अमीपुर निवासी प्रवीण अपराधिक प्रवृत्ति का है और कई मामलों में अपनी गिरफतारी से बच रहा था। जिसको आज पुलिस ने गांव नीमका से जेल के नजदीक से गिरफतार किया है। आरोपी प्रवीन के खिलाफ अलग-अलग थानों में 10 से अधिक मामले दर्ज हैं। इसने अपने साथियों के साथ मिलकर शहर में कई वारदातों को अंजाम दिया है और पुलिस को सरगर्मी से इसकी तलाश थी। घर में घुसकर मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने के मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

No comments :

Leave a Reply