HEADLINES


More

क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर बरामद की चोरी की बाईक

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 12 July 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त  महोदय के द्वारा  अपराध पर अंकुश  लगाने की दिए गए निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने बाईक चोरी की वारदात को अं
जाम देने वाले पहलाद पुर दिल्ली निवासी आरोपी फरीद उर्फ मोगली पुत्र मुस्ताक को कल दिनांक 11 जुलाई को सेक्टर 37 बाईपास से गिरफ्तार किया ।* 
डीसीपी क्राइम श्री मकसूद अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी सेठी मलिक की टीम ने गस्त पड़ताल के दौरान सेक्टर 37 बाईपास नया पुल श्मशान घाट के पास से ,थाना कोतवाली एरिया से  चुराई हुई  बाइक सहित आरोपी को काबू किया गया है।* 
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि  करीब 20 दिन पहले थाना सेक्टर 37 एरिया से एक बाईक पार्क के पास से चोरी कर बाइक को ले जा रहा था, तभी पुलिस पार्टी को देखकर मेट्रो स्टेशन सेक्टर 37 में छोड़कर भाग गया था।*
आरोपी द्वारा चोरी की बाईक जिसे छोड़कर फरार हो गया था, उस लावारिस बाइक को सेक्टर 37 थाना के द्वारा बाईक के मालिक को सुपरदारी पर दी गई।*
पुलिस उपायुक्त अपराध श्री मकसूद अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी आटो ड्राइवरी का काम करता है। आरोपी ने गलत संगत में रहकर नशे का आदि हो गया था। आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देने लगा ।*
आरोपी से थाना कोतवाली और थाना सराय ख्वाजा की दो वाहन चोरी की वारदात सुलझाई गई है।* 27 वर्षीय आरोपी फरीद अविवाहित और मां के साथ रहता  है पिताजी का देहांत हो चुका है। आरोपी के दो भाई है जो अलग-अलग रहते है।*
आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

No comments :

Leave a Reply