HEADLINES


More

10/11 की डिवाइनिंग पर प्रदीप पर फायर व मारपीट करने वाले 24 घंटे के अन्दर ही महिला सहित छह गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Monday, 20 July 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद :  दो दिन पहले शनिवार को सेक्टर 10-11 के डिवाइडिंग रोड पर नवादा निवासी प्रदीप की मोटर साइकिल के आगे ब्रेजा गाड़ी लगा कर उसके साथ मारपीट की गई थी। थाना सेक्टर-7 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि प्रदीप के भाई  संदीप का दो साल पहले देहांत हो गया था और उसकी पत्नी नवादा में ही रहती है। अनीता का दूर का रिश्तेदार राकेश उर्फ राका निवासी गौतम बुद्ध नगर, यूपी अक्सर उसके घर आता था जिस पर अनीता के जेठ प्रदीप को आपत्ति थी और इसी बात को लेकर इनका आपस में झगड़ा होता था। करीब 10 दिन पहले भी इसी बात को लेकर प्रदीप और अ
नीता का झगड़ा हुआ था। जांच में पता चला कि अनीता ने राका से प्रदीप को सबक सिखाने को कहा था। फिर राकेश ने अपने मामा के लड़के नितिन व उसके ही गांव के आशीष, सुशांत, रोहित व अन्य दोस्त के साथ मिलकर प्रदीप को सबक सिखाने की योजना बनाई और शनिवार को इन सभी ने मिलकर ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर प्रदीप का पीछा किया वा सेक्टर 10-11 के डिवाइडिंग रोड पर प्रदीप की मोटर साइकिल के आगे ब्रेजा गाड़ी लगाकर उसे रोक लिया और उसके साथ डंडों से मारपीट की। हमलावरों ने उसके हाथ-पैर तोड़ दिए और जैसे ही पब्लिक मौके पर इक_ा हुई तो हवाई फायर करते हुए मौका से भाग निकले। क्राइम ब्रांच सेंट्रल फरीदाबाद टीम ने रविवार को इस मामले में आरोपी राकेश, आशीष, रोहित, अमन, सुशांत को दनकौर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है व अनीता को सोमवार को उसके गांव नवादा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से फरीदाबाद पुलिस ने एक जिंदा कारतूस समेत देसी कट्टा व वारदात में इस्तेमाल की गई ब्रेजा कार भी बरामद कर ली है।

No comments :

Leave a Reply